UP Chunav 2022: मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
यूपी में आज सातवें चरण का मतदान हुआ. जौनपुर जिले में आने वाले मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. जौनपुर जिले में शाम 5 बजे तक 53.55 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां छह चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान हुआ. जौनपुर जिले में आने वाले मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. जौनपुर जिले में शाम 5 बजे तक 53.55 प्रतिशत मतदान हुआ.
जौनपुर जिले में कई धार्मिक स्थल हैं. यहां के सुजानगंज में गौरी शंकर, दौलतिया और काली मंदिर है. इन मंदिरों से मुंगरा बादशाहपुर को अलग पहचान मिलती है. मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र 2012 में अस्तित्व में आया था. यह पहले मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के अधीन था. यहां 2012 के चुनाव में भाजपा ने कामयाबी हासिल की. 2017 के चुनाव में बसपा की सुषमा पटेल ने जीत का बिगुल बजाया. उन्होंने सीमा द्विवेदी को पटखनी दी.
सीट का सियासी इतिहास
-
2017- सुषमा पटेल- बसपा
-
2012- सीमा द्विवेदी- भाजपा
मुंगरा बादशाहपुर के विधायक
-
बसपा की सुषमा पटेल मौजूदा विधायक हैं. 30 साल की सुषमा पटेल पीएचडी की है.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
ब्राह्मण- 80 हजार
-
अनुसूचित जाति- 65 हजार
-
पटेल- 60 हजार
-
यादव- 40 हजार
-
ठाकुर- 30 हजार
-
वैश्य- 26 हजार
-
मुस्लिम- 20 हजार
-
चौहान- 15 हजार
-
अन्य- 75 हजार
मुंगरा बादशाहपुर में मतदाता
-
कुल मतदाता- 4.11 लाख
-
पुरुष- 1.9 लाख
-
महिला- 1.63 लाख
मुंगरा बादशाहपुर के मुद्दे
-
लोगों को जाम से परेशानी.
-
सड़कों की हालत खराब है.
-
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल.
-
रोडवेज डिपो की खराब व्यवस्था.
-
जंघई मार्ग की खराब दशा.