UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. जालौन जिले में आने वाले कालपी विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण का मतदान हुआ. जालौन जिले में शाम 5 बजे तक 53.84 प्रतिशत मतदान हुआ.
कालपी विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कालपी में कुल 46.22 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी से कुंवर नरेंद्र पाल सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के छोटे सिंह को 51484 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी.
कालपी विधानसभा सीट 1952 और 1957 के यूपी विधानसभा के पहले और दूसरे आम चुनावों के समय अस्तित्व में नहीं थी. 1962 में इस निर्वाचन क्षेत्र का गठन हुआ. इस सीट पर 2017 में पांचवें नंबर पर नोटा रहा था. कालपी विधानसभा सीट के लिए मतदान रविवार, 20 फरवरी 2022 के दिन होगा, और मतगणना 10 मार्च को होगी.
-
1996 चुनाव में बसपा के उम्मीदवार श्रीराम ने जीत दर्ज की थी
-
2002 चुनाव में बीजेपी के अरूण कुमार मेहरोत्रा यहां से विधायक चुने गए
-
2007 चुनाव में बसपा से छोटे सिंह ने जीत हासिल की थी.
-
2012 चुनाव में कांग्रेस से उमाकांति कालपी विधानसभा के लिए विधायक चुने गए
-
2017 चुनाव में बीजेपी से कुंवर नरेंद्र पाल सिंह ने जीत दर्ज की थी.
-
कुल मतदाता- 3,77,546
-
पुरुष मतदाता- 2,23,230
-
महिला मतदाता-1,77,500
-
कालपी में 89.33 प्रतिशत हिंदू हैं.
-
मुस्लिम केवल 10 फीसदी हैं.
सिंचाई की सुचारु सुविधा न होने यहां की प्रमुख समस्याओं में से एक है. इसके अलावा कालपी को राष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र का दर्जा दिलाने का मुद्दा अक्सर उठता रहता है. आम जनमानस की समस्याओं का समय से समाधान न होना भी एक बड़ी समस्या है. बेरोजगारी, गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं आम हैं.
पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा, और चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा