UP Chunav 2022: कटेहरी विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
यूपी में आज छठे चरण का मतदान हुआ. अंबेडकरनगर जिले में आने वाले कटेहरी विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. अंबेडकरनगर जिले में शाम 5 बजे तक 58.66 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां पांच चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. अंबेडकरनगर जिले में आने वाले कटेहरी विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. अंबेडकरनगर जिले में शाम 5 बजे तक 58.66 प्रतिशत मतदान हुआ.
कटेहरी विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. कटेहरी इलाके के लोग आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर हैं. अकबरपुर कस्बे से कटेहरी की दूरी करीब 11 किलोमीटर, टांडा से 25, जलालपुर से 32 और बसखरी कस्बे से कटेहरी करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर है. इस सीट को बसपा का गढ़ माना जाता है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एक बार मात्र इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस सीट से 1977 और 1985 में जनता पार्टी, 1989 में जनता दल के टिकट पर रवींद्र नाथ तिवारी विधायक निर्वाचित हुए थे. 1991 में बीजेपी के अनिल कुमार तिवारी जीते थे.
कटेहरी का सियासी इतिहास
-
2017-लाल जी वर्मा- बसपा
-
2012- शंखलाल मांझी- सपा
-
2007- धर्मराज निषाद- बसपा
-
2002- धर्मराज निषाद- बसपा
-
1996- धर्मराज निषाद- बसपा
-
1993- रामदेव वर्मा- बसपा
-
1991- अनिल कुमार तिवारी- भाजपा
-
1989- रवींद्र नाथ तिवारी- जेडी
कटेहरी में मौजूदा विधायक
कटेहरी विधानसभा सीट पर साल 2017 में बहुजन समाज पार्टी से लाल जी वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के अवधेश कुमार द्विवेदी को हराया था. इस सीट पर अवधेश कुमार 6287 वोटों के मार्जिन से हारे थे.
कटेहरी के जातिगत समीकरण
-
दलित- 90 हजार
-
मुस्लिम- 50 हजार
-
ब्राह्मण- 44 हजार
-
कुर्मी- 40 हजार
-
यादव- 28 हजार
-
ठाकुर- 20 हजार
-
राजभर- 17 हजार
कटेहरी सीट पर मतदाता
कुल मतदाता – 3 लाख 74 हजार 30
पुरुष मतदाता – 200262
महिला मतदाता – 173731
कटेहरी की जनता के मुद्दे
-
उद्योग-धंधों का अभाव.