UP Chunav 2022: कटरा बाजार विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
यूपी में आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. गोंडा जिले में आने वाले कटरा बाजार विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. गोंडा जिले में शाम 5 बजे तक 54.21 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. गोंडा जिले में आने वाले कटरा बाजार विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. गोंडा जिले में शाम 5 बजे तक प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 में जिले में प्रतिशत मतदान हुआ था. कटरा बाजार विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आती है. 2017 में यहां से भारतीय जनता पार्टी के बावन सिंह जीते थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के बैजनाथ को 30 हजार 811 वोटों से हराया था.
कटरा बाजार सीट का सियासी इतिहास
-
1985- फसीरुहमान उर्फ मुनैन खान- लोकदल
-
1989- मुरलीधर मनीम- कांग्रेस
-
1991, 1993- राम सिंह- बीजेपी
-
1996- बावन सिंह- बीजेपी
-
2002, 2007- बैजनाथ दुबे- सपा
-
2012, 2017-बावन सिंह- बीजेपी
कटरा बाजार सीट से मौजूद विधायक
-
कटरा बाजार सीट से वर्तमान में बीजेपी के बावन सिंह विधायक है.
-
बावन सिंह की उम्र 63 वर्ष है.
-
बावन सिंह ने बीएससी की डिग्री हासिल की हुई है.
कटरा बाजार विधानसभा का जातिगत समीकरण
-
कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में करीब चार लाख मतदाता हैं.
-
कटरा बाजार सीट ब्राह्मण बाहुल्य मानी जाती है.
-
यहां मुस्लिम, क्षत्रिय, एससी और ओबीसी मतदाता भी काफी संख्या में हैं.
कटरा बाजार विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता : 3,74,524
-
पुरुष : 2,01,709
-
महिला : 1,72,813
कटरा बाजार की जनता के मुद्दे
-
बाढ़
-
विकास
-
युवाओं को रोजगार