UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. कानपुर जिले में आने वाले महाराजपुर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 51.75 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं कानपुर नगर जिले में 5 बजे तक 53.42 प्रतिशत मतदान हुआ.
कानपुर नगर की सीट महाराजपुर काफी प्रसिद्ध है. यहीं से ही वर्तमान सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना आते है. कानपुर की महाराजपुर विधानसभा सीट का गठन 2012 के नए परिसीमन के बाद हुआ था. इससे पहले यह विधानसभा सीट सरसौल के नाम से जानी जाती थी. सीट के गठन के बाद से भाजपा के सतीश महाना ने पिछले दोनों चुनावों में जीत दर्ज की है. यह ऐसी सीट है, जहां पिछले 2017 के चुनाव में सपा प्रत्याशी की जमानत भी जब्त हो गई थी.
-
2012, 2017- सतीश महाना- बीजेपी
-
यहां से बीजेपी के सतीश महाना विधायक हैं. वो वर्तमान राज्य सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री भी हैं. सतीश महाना की उम्र 60 वर्ष है. उन्होंने ग्रेजुएशन की है.
-
ब्राह्मण- 52 हजार
-
पासी- 41 हजार
-
क्षत्रिय- 38 हजार
-
जाटव- 36 हजार
-
कुशवाहा- 27 हजार
-
मुस्लिम- 26 हजार
-
अन्य- 80 हजार
-
कुल मतदाता- 4,28,521
-
पुरुष- 2,36,219
-
महिला- 1,91,275
-
रोजगार की सबसे बड़ी समस्या है.
-
ट्रैफिक से भी लोग परेशान रहते हैं.
-
साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है.
-
करबिगवा आरओबी चार साल से पूरा नहीं हुआ.
-
सीएचसी में कर्मचारियों की कमी है.