UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. ललितपुर जिले में आने वाले महरौनी विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण का मतदान हुआ. ललितपुर जिले में शाम 5 बजे तक 67.38 प्रतिशत मतदान हुआ.
2017 के विधानसभा चुनाव में महरौनी में कुल 51.76 मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी से मनोहर लाल ने बसपा के फरहाल लाल को 99564 वोटों के अंतर से हराया था. इस सीट पर लंबे समय से बसपा और सपा का दबदबा रहा है.
-
1996- पूरण सिंह बुंदेला- कांग्रेस
-
2002- पूरण सिंह बुंदेला- कांग्रेस
-
2007-पंडित राम कुमार तिवारी- बसपा
-
2012- चुनाव में फेरनलाल अहिरवार-बसपा
-
2017- मनोहर लाल- भाजपा
-
कुल मतदाता- 363660
-
पुरुष मतदाता- 191579
-
महिला मतदाता- 172081
-
इस सीट पर राजपूत मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं.
-
रोजगार की कमी के चलते मेट्रो सिटी की ओर पलायन बड़ी समस्या है
-
गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं.
-
जर्जर सड़कों के निर्माण न होने की समस्या