UP Chunav 2022: मनकापुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
यूपी में आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. गोंडा जिले में आने वाले मनकापुर विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. गोंडा जिले में शाम 5 बजे तक 54.21 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. गोंडा जिले में आने वाले मनकापुर विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. गोंडा जिले में शाम 5 बजे तक प्रतिशत मतदान हुआ. मनकापुर सुरक्षित सीट उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आती है. यहां से 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रमापति शास्त्री ने जीत दर्ज की. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के रमेश चंद्र को 60,161 वोटों से हराया था.
मनकापुर सीट का सियासी इतिहास
-
1985, 1989- रामविशुन आजाद- कांग्रेस
-
1991- छेदीलाल- बीजेपी
-
1993- रामविशुन आजाद- कांग्रेस
-
1996, 2002, 2007- रामविशुन आजाद- सपा
-
2012- बाबूलाल- सपा
-
2017- रमापति शास्त्री- बीजेपी
मनकापुर सीट से मौजूदा विधायक
-
मनकापुर सीट से वर्तमान में बीजेपी के रमापति शास्त्री विधायक हैं.
-
रमापति शास्त्री की उम्र 69 वर्ष है.
-
रमापति शास्त्री ने नवाबगंज के गांधी इंटर कॉलेज से हाईस्कूल और इंटर मीडिएट किया.
-
रमापति शास्त्री ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से शास्त्री की उपाधि हासिल की है.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
ब्राह्मण- 93 हजार
-
ठाकुर- 36 हजार
-
मुस्लिम- 38 हजार
-
पिछड़ी जातियां- 68 हजार
-
अनुसूचित जाति- 26 हजार
-
अन्य- 16 हजार
मनकापुर विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता : 3,12,627
-
पुरुष : 1,67,524
-
महिला : 1,30,093
मनकापुर की जनता के मुद्दे
-
महंगाई
-
कानून व्यवस्था
-
बेरोजगारी
-
किसानों की समस्याएं