UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. बहराइच जिले में आने वाले मटेरा विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बहराइच जिले में शाम 5 बजे तक 54.68 प्रतिशत मतदान हुआ.
मटेरा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा से यासर शाह ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के अरुण वीर सिंह को 1,595 वोटों से हराया था. यह सीट 2008 में अस्तित्व में आयी.
-
2012- यासर शाह- सपा
-
2017- यासर शाह- सपा
-
मटेरा सीट से वर्तमान में सपा के यासर शाह विधायक हैं.
-
इनकी उम्र 44 वर्ष है.
-
इन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है.
-
यासर शाह ने 2003 में लखनऊ के बाबू बनारसी दास इंस्टिट्यूट से एम.बी.ए किया है.
-
मटेरा सीट मुस्लिम बाहुल्य है.
-
यहां ओबीसी मतदाताओं की भी अच्छी संख्या है.
-
ओबीसी मतदाता चुनाव परिणाम में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
-
कुल मतदाता – 2,66,769
-
पुरुष मतदाता – 1,45,932
-
महिला मतदाता – 1,20,821
-
महंगाई
-
बेरोजगारी
-
विकास