18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: घोसी विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

यूपी में आज सातवें चरण का मतदान हुआ. मऊ जिले में आने वाले घोसी विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. मऊ जिले में शाम 5 बजे तक 55.04 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां छह चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज सातवें चरण का मतदान हुआ. मऊ जिले में आने वाले घोसी विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. मऊ जिले में शाम 5 बजे तक 55.04 प्रतिशत मतदान हुआ.

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट है. यहां हर चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलता है. शुरू में घोसी सीट पर वामपंथी राजनीति का प्रभाव था. यहां पर मुस्‍लिम और अनुसूचित जाति के वोटर्स का वर्चस्‍व है. यादव, राजभर और चौहान भी खास भूमिका निभाते हैं.

घोसी सीट का सियासी इतिहास

  • 2017 के चुनाव में भाजपा के टिकट से फागू चौहान जीते थे.

  • 1985, 1991, 1996, 2002 और 2007 में भी फागू चौहान जीते थे.

  • फागू चौहान के बिहार के राज्यपाल बनने पर 2019 में उपचुनाव हुए.

  • 2019 के उपचुनाव में बीजेपी के विजय राजभर को जीत मिली थी.

घोसी सीट के मौजूदा विधायक

  • घोसी सीट से 2019 के उपचुनाव में बीजेपी के विजय राजभर को जीत मिली थी.

घोसी सीट पर जातिगत समीकरण

  • मुस्लिम- 85 हजार

  • अनुसूचित जातियां- 70 हजार

  • यादव- 56 हजार

  • राजभर- 52 हजार

  • चौहान- 46 हजार

  • ब्राह्मण- 8 हजार

घोसी सीट पर मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 4,36,763

  • पुरुष- 2,34,126

  • महिला- 2,02,639

घोसी के मतदाताओं से जुड़े मुद्दे

  • कछार क्षेत्र में छोटी सरयू से प्रतिवर्ष होने वाला नुकसान.

  • रोजगार, स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा की उचित व्यवस्था हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें