UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. झांसी जिले में आने वाले मउरानीपुर विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण का मतदान हुआ. झांसी जिले में शाम 5 बजे तक 57.7 प्रतिशत मतदान हुआ.
2017 में मउरानीपुर में कुल 36.80 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से बिहारी आर्या ने समाजवादी पार्टी (SP) के डॉक्टर रश्मि आर्या को 16971 वोटों के अंतर से हराया था.
-
1996 चुनाव में कांग्रेस के बिहारी लाल आर्य ने जीत दर्ज की थी
-
2002 चुनाव में बीजेपी के प्रागीलाल अहिरवार विधायक चुने गए
-
2007 चुनाव में बसपा से भगवती प्रसाद सागर ने जीत हासिल की थी
-
2012 चुनाव में सपा से डॉ. रश्मि आर्या झांसी नगर के लिए विधायक चुने गए
-
2017 चुनाव में भाजपा से बिहारी आर्या ने जीत दर्ज की थी
-
कुल मतदाता– 232942
-
पुरुष मतदाता– 128572
-
महिला मतदाता– 104350
मउरानीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. यहां सड़क की समस्याएं जारी हैं. रोजगार न होने के कारण युवाओं का बड़ी तादाद पलायन एक बड़ी समस्या है. गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं आम हैं.