UP Chunav 2022: मिल्कीपुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
यूपी में आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. अयोध्या जिले में आने वाले मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. अयोध्या जिले में शाम 5 बजे तक 58.01 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. अयोध्या जिले में आने वाले मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. अयोध्या जिले में शाम 5 बजे तक 58.01 प्रतिशत मतदान हुआ.
मिल्कीपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले का एक कस्बा, तहसील और विधानसभा क्षेत्र है. यह अयोध्या से रायबरेली राजमार्ग पर स्थित है. यहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी के गोरखनाथ बाबा ने जीत दर्ज की थी. हालांकि लंबे समय तक यहां भाकपा के प्रत्याशी को जीत मिली.
मिल्कीपुर का सियासी इतिहास
-
2017- गोरखनाथ- भाजपा
-
2012- औधेश प्रसाद- सपा
-
2007, 2002- आनंद सेन- बसपा
-
1996- मित्रसेन यादव – सपा
-
1993- मित्रसेन यादव – भाकपा
-
1991- मथुरा प्रसाद तिवार उर्फ मदारी प्रसाद- भाजपा
-
1989- बृजभूषण मणि त्रिपाठी- कांग्रेस
मिल्कीपुर में मौजूदा विधायक
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर साल 2017 में मिल्कीपुर (सुरक्षित) में भारतीय जनता पार्टी से गोरखनाथ ने जीत हासिल की थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद को 28276 वोटों के मार्जिन से हराया था.
मिल्कीपुर के जातिगत समीकरण
ब्राह्मण- 60 हजार
यादव- 55 हजार
पासी- 55 हजार
मुस्लिम- 30 हजार
ठाकुर- 25 हजार
दलित- 25 हजार
कोरी- 20 हजार
चौरसिया- 18 हजार
वैश्य- 12 हजार
पाल- सात हजार
मौर्य- पांच हजार
अन्य- 28 हजार
मिल्कीपुर सीट पर मतदाता
-
कुल मतदाता 340820
-
पुरुष मतदाता 182430
-
महिला मतदाता 158381
मिल्कीपुर की जनता के मुद्दे
-
बिजली की समस्या यहां काफी है.
-
पानी, सड़क, सिंचाई का अभाव.