UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. बहराइच जिले में आने वाले नानपारा विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बहराइच जिले में शाम 5 बजे तक 54.68 प्रतिशत मतदान हुआ.
नानपारा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आती है. 2017 में बीजेपी की माधुरी वर्मा ने कांग्रेस के वारिस अली को 18,669 वोटों से हराया था. इस बार माधुरी वर्मा ने सपा का दामन थाम लिया है, जिसके बाद यहां से बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) ने राम निवास वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.
-
1985- देवतादीन- कांग्रेस
-
1989- देवतादीन- जनता दल
-
1991- जयशंकर सिंह- बीजेपी
-
1993- फजलूर्रहमान अंसारी- बसपा
-
1996, 2002- जटाशंकर- बीजेपी
-
2007- वारिस अली- बसपा
-
2012- माधुरी वर्मा- कांग्रेस
-
2017- माधुरी वर्मा- बीजेपी
-
नानपारा सीट से वर्तमान में बीजेपी की माधुरी वर्मा विधायक हैं.
-
माधुरी वर्मा 10वीं पास है.
-
कुल मतदाता- 2,80,121
-
पुरुष मतदाता- 1,52,956
-
महिला मतदाता- 1,27,157
-
थर्ड जेंडर- 08
-
महंगाई
-
किसानों की समस्याएं
-
युवाओं को रोजगार