UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. लखीमपुर खीरी जिले में आने वाले पलिया विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. लखीमपुर खीरी जिले में शाम 5 बजे तक 62.42 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 2017 में 68.47 प्रतिशत मतदान हुआ था.
पलिया विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की अहम विधानसभा सीट में गिनी जाती है. यहां साल 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इस बार पलिया विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. पलिया विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के खीरी जिले में आती है. 2017 में पलिया में कुल 50.94 प्रतिशत वोट पड़े थे. साल 2017 में भाजपा के हरविंदर कुमार साहनी ने कांग्रेस के सैफ अली नकवी को 69,228 मत से मात दी थी.
इस बार पलिया विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह यह रोचक होगा. कारण, किसानी क्षेत्र वाले इस विधानसभा क्षेत्र में देश में चले किसान आंदोलन का खास असर दिखने के आसार हैं. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं अजय कुमार मिश्रा, जो भाजपा से हैं. वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार में वे केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हैं. ऐसे में इस बेल्ट में उनके खिलाफ चल रहे किसान विरोधी विवाद का असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि अजय मिश्र ने समाजवादी पार्टी के डॉ. पूर्वी वर्मा को 2,18,807 से हराया था.
-
1996- मोती लाल- सपा
-
2002- राजेश कुमार- बसपा
-
2007- राजेश कुमार – बसपा
-
2012- हरविंदर कुमार साहनी -बसपा
-
2017- हरविंदर कुमार साहनी – भाजपा
-
कुल मतदाता : 3,40,637
-
पुरुष मतदाता : 1,82,416
-
महिला मतदाता : 1,58,361
इस सीट पर दलित मतदाता 1.30 लाख, पिछड़ा वर्ग 1 लाख और अनुसूचित जनजाति 27 हजार है. यानी निर्णायक भूमिका में दलित हैं.
नदी के किनारों पर बसा होने के कारण बाढ़ की समस्या यहां के लिए विकराल है. गन्ना किसानों की संख्या बहुतायत में है.
जर्जर सड़कों के निर्माण न होने की समस्या.