UP Chunav 2022: फेफना विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
यूपी में आज छठे चरण का मतदान हुआ. बलिया जिले में आने वाले फेफना विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बलिया जिले में शाम 5 बजे तक 51.81 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां पांच चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. बलिया जिले में आने वाले फेफना विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बलिया जिले में शाम 5 बजे तक 51.81 प्रतिशत मतदान हुआ.
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की फेफना सीट बिहार की सीमा पर है. इस विधासभा क्षेत्र में मां मंगला भवानी मंदिर मौजूद है. यह इलाका कृषि प्रधान है. फेफना विधानसभा सीट सामान्य है. 2017 के विधानसभा चुनाव में फेफना सीट से भाजपा के उपेंद्र तिवारी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बसपा के अंबिका चौधरी को 50,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. 2012 में फेफना से उपेंद्र तिवारी विधायक बने. पहले फेफना कोपाचिट के नाम से जानी जाती थी.
फेफना सीट का सियासी इतिहास
-
2017, 2012- उपेंद्र तिवारी- भाजपा
फेफना सीट के मौजूदा विधायक
-
2017 में बीजेपी के उपेंद्र तिवारी चुनाव जीते थे. उनकी उम्र 50 साल है. उन्होंने एमए किया है.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
यादव- 70 हजार
-
दलित- 50 हजार
-
ब्राह्मण- 40 हजार
-
क्षत्रिय- 30 हजार
-
मुस्लिम- 20 हजार
-
अन्य- 40 हजार
फेफना विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,17,454
-
पुरुष- 1,72,920
-
महिला- 1,44,534
फेफना विधानसभा के मुद्दे
-
सही से विकास नहीं होना.
-
जलभराव की समस्या है.