UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. पीलीभीत जिले में आने वाले पूरनपुर विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. पीलीभीत जिले में शाम 5 बजे तक 61.33 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं साल 2017 में यहां 67.05 प्रतिशत वोटिंग हुई.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की पूरनपुर विधानसभा का गठन 1962 के चुनाव में हुआ था. यह सीट गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले पीलीभीत जिले में है. यह भारत और नेपाल की सीमा पर स्थित है. यह उत्तर प्रदेश में लखीमपुर और शाहजहांपुर जिले की सीमा से जुड़ी है. लखनऊ से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे 730 इसका मुख्य मार्ग है. पहाड़ों से निकलने वाली शारदा नदी के किनारे बसा पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र गोमती नदी के उद्गम स्थल के लिए जाना जाता है.
-
2017- बाबू राम पासवान- भाजपा
-
2012- पीतम राम- सपा
-
2007- अरशद खान- बसपा
-
2002- डॉ. विनोद तिवारी- भाजपा
-
1996- गोपाल कृष्ण- सपा
-
1993- वीरेंद्र मोहन सिंह- जेडी
-
1991- प्रमोद कुमार- भाजपा
-
मौजूदा विधायक बाबूराम पासवान बीए और बीएड हैं. वो शिक्षक भी रहे हैं.
-
मुस्लिम- 80 हजार
-
दलित- 60 हजार
-
किसान/लोध- 55 हजार
-
सिख- 22 हजार
-
ब्राह्मण- 40 हजार
-
पासी- 40 हजार
-
सिख- 22 हजार
-
कुल मतदाता- 3,83,219
-
पुरुष- 2,03,749
-
महिला- 1,79,447
-
थर्ड जेंडर- 23
-
पेयजल, बिजली और सड़कों की समस्या है.
-
रोजगार के साधन नहीं हैं.