UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. बाराबंकी जिले में आने वाले रामनगर विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बाराबंकी जिले में शाम 5 बजे तक 54.75 प्रतिशत मतदान हुआ.
त्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले स्थित रामनगर विधानसभा सीट है. इस सीट को वीआईपी सीट कहा जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां मतदाताओं ने एक बार जीतने के बाद किसी भी विधायक पर दोबारा भरोसा नहीं किया है. इस सीट पर किसी भी दिग्गज से दिग्गज नेता या किसी दल का एक छत्र राज नहीं रहा है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी में शरद कुमार अवस्थी ने जीत हासिल की थी.
-
2017-शरद कुमार अवस्थी- भाजपा
-
2012- अरविंद कुमारि सिंह (गोप)- सपा
रामनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के शरद कुमार अवस्थी ने समाजवादी पार्टी के अरविंद कुमार सिंह गोप को हराया था. शरद कुमार ने अरविंद को कुमार सिंह गोप को 22727 वोटों के मार्जिन से हराया था.
-
मुस्लिम- 65 हजार
-
ब्राह्मण- 50 हजार
-
रावत- 44 हजार
-
वर्मा- 40 हजार
-
यादव- 33 हजार
-
गौतम- 26 हजार
-
ठाकुर- 23 हजार
-
अन्य दलित- 15 हजार
-
अन्य सवर्ण- 10 हजार
-
अन्य- 30 हजार
-
कुल मतदाता 334727
-
पुरुष मतदाता 179916
-
महिला मतदाता 154511
-
बाढ़ क्षेत्र से होने वाला नुकसान.
-
बंद पड़ी बुढवल चीनी मिल.