20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: रसड़ा विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

यूपी में आज छठे चरण का मतदान हुआ. बलिया जिले में आने वाले रसड़ा विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बलिया जिले में शाम 5 बजे तक 51.81 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां पांच चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. बलिया जिले में आने वाले रसड़ा विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बलिया जिले में शाम 5 बजे तक 51.81 प्रतिशत मतदान हुआ.

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रसड़ा सीट बेहद खास है. यहां श्रीनाथ बाबा मठ, रोशन शाह लखनेश्वर डीह किला मौजूद है. इस क्षेत्र में श्रीनाथ बाबा का ऐतिहासिक लठ और रोट पूजा होती है. इसमें दूरदराज से श्रद्धालु शामिल होने आते हैं. इस सीट पर बसपा का दबदबा रहा है. 2002 के बाद रसड़ा सीट से बसपा को हराने में दूसरे दल सफल नहीं हो सके.

रसड़ा सीट का सियासी इतिहास

  • 2017, 2012- उमा शंकर सिंह- बसपा

  • 2007- घूरा राम- बसपा

  • 2002- घूरा राम- बसपा

  • 1996- अनिल कुमार- भाजपा

  • 1993- घूरा राम- बसपा

रसड़ा सीट का सियासी इतिहास

2012 के बाद 2017 में भी बसपा के उमाशंकर सिंह चुनाव जीते. उमाशंकर सिंह ने इंटर की पढ़ाई की है.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • दलित- 80 हजार

  • क्षत्रिय- 60 हजार

  • राजभर- 50 हजार

  • मुस्लिम- 50 हजार

  • ब्राह्मण- 40 हजार

  • यादव- 20 हजार

  • अन्य- 25 हजार

रसड़ा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,35,642

  • पुरुष- 1,84,844

  • महिला- 1,50,798

रसड़ा विधानसभा की जनता के मुद्दे

  • कताई मिल बंद होने से परेशानी.

  • इलाके की चीनी मिल पर भी ताला.

  • लंबे समय से जिला बनाने की मांग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें