UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. ललितपुर जिले में आने वाले राठ विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण का मतदान हुआ. ललितपुर जिले में शाम 5 बजे तक 67.38 प्रतिशत मतदान हुआ.
राठ (सुरक्षित) विधानसभा सीट प्रदेश के हमीरपुर जिले में आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 60.96 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से मनीषा अनुरागी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गयादीन अनुरागी को 104643 वोटों के अंतर से हराया था.
इतिहास में पहली बार राठ सीट पर 2017 में भाजपा अपना खाता खोलने में कामयाब हुई. राठ विधानसभा क्षेत्र में लोधी मतदाता किसी भी प्रत्याशी की जीत और हार में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. राठ विधानसभा सीट के लिए मतदान 20 फरवरी 2022 के दिन होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.
-
1996- रामाधार सिंह- सपा
-
2002, 2007- चौधरी धूराम लोधी- बसपा
-
2012- गयादीन अनुरागी- कांग्रेस
-
2017- मनीषा अनुरागी- भाजपा
-
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर मनीषा अनुरागी ने जीत दर्ज की थी.
-
लोधी (राजपूत) -30 फीसदी
-
ब्राह्मण-10 फीसदी
-
क्षत्रिय- 7 फीसदी
-
दलित- साढ़े 20 फीसदी
-
कोरी- 3 फीसदी
-
यादव- 4 फीसदी
-
वैश्य- 2 फीसदी
-
कुम्हार- 3 फीसदी
-
निषाद- 3 फीसदी
-
मुस्लिम- 5 फीसदी
-
कुल मतदाता-454738
-
पुरुष मतदाता-249686
-
महिला मतदाता-205047
-
गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं हैं.
-
जर्जर सड़कों के निर्माण की कोई सुनवाई नहीं है
-
रोजगार की समस्याएं