UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. लखनऊ जिले में आने वाले सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. लखनऊ जिले में शाम 5 बजे तक 55.08 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 2017 में 58.45 प्रतिशत मतदान हुआ था.
सरोजनी नगर विधानसभा 1967 में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र को मिलकर बनाई गई थी. सबसे पहले कांग्रेस पार्टी के राजा विजय कुमार त्रिपाठी ने पांच बार चुनाव जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा. उसके बाद वर्ष 1977 में जनता पार्टी के चुनाव चिह्न में लड़े छेदा सिंह विधायक बने. वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी की स्वाति सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग यादव को हराकर सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर कब्जा किया.
-
कुल मतदाता: 545375
-
महिला : 251201
-
पुरुष : 294174
-
ब्राह्मण – 1.10 लाख
-
एससी – 90 हजार
-
पिछड़ी जातियां – 80 हजार
-
क्षत्रिय – 60 हजार
-
मुस्लिम – 30 हजार
बदालीखेड़ा में सीवर लाइन की मांग। किसान पथ के निर्माण से प्रभावित किसानों को समय से मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की मांग. क्षेत्र में फ्री होल्ड कॉलोनियों के अंदर सड़क, सीवर व पेयजल की सुविधा की मांग.