UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां पांच चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. बलिया जिले में आने वाले सिकंदरपुर विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बलिया जिले में शाम 5 बजे तक 51.81 प्रतिशत मतदान हुआ.
उत्तर प्रदेश के बलिया की सिकंदरपुर सीट धार्मिक दृष्टिकोण से भी बेहद खास है. यहां मां जलपा देवी का मंदिर है. इस मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी आस्था है. एक समय सिकंदरपुर गुलाब की खेती के लिए प्रसिद्ध थी. आज यह खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है. सिकंदरपुर में 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के संजय यादव जीत मिली थी. 2012 के चुनाव में सपा के जियाउद्दीन रिजवी जीते.
-
2017- संजय यादव- भाजपा
-
2012- जियाउद्दीन रिजवी- सपा
-
1996- राजधारी- एसएपी
-
1993- दीननाथ चौधरी- सपा
-
1991- मारकंडेय- कांग्रेस
-
1989- राजधारी- जेएनपी (जेपी)
-
1985- शिवमंगल सिंह- एलकेडी
-
2017 के चुनाव में भाजपा के संजय यादव को सिकंदरपुर सीट से जीत मिली थी. उन्होंने ग्रेजुएशन किया है.
-
यादव- 80 हजार
-
दलित- 60 हजार
-
मुस्लिम- 50 हजार
-
ब्राह्मण- 30 हजार
-
क्षत्रिय- 20 हजार
-
अन्य- 25 हजार
-
कुल मतदाता- 2,86,804
-
पुरुष- 1,57,890
-
महिला- 1,28,914
-
गुलाब की खेती खत्म होने पर है.
-
सिकंदरपुर रेलमार्ग से नहीं जुड़ा.