UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. कानपुर जिले में आने वाले सीसामऊ विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 53.65 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं कानपुर नगर जिले में 5 बजे तक 53.42 प्रतिशत मतदान हुआ.
कानपुर शहर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र है. यहां की वनखंडेश्वर मंदिर की ख्याति देश-दुनिया तक फैली हुई है. पी रोड बाजार और सीसामऊ पैठ बाजार भी यहीं है. इसकी गिनती उत्तर प्रदेश के बड़े बाजारों में गिनती होती है. इन बाजारों में बहुत ही सस्ता सामान मिलता है. सीसामऊ सीट पर 2012 के बाद 2017 में भी सपा के हाजी इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी.
-
2017, 2012- हाजी इरफान सोलंकी- सपा
-
2007, 2002- संजीव दरियाबदी- कांग्रेस
-
1996, 1993, 1991- राकेश सोनकर- भाजपा
-
1989- शिव कुमार बेरिया- जेडी
-
1985- कमला दरयाबादी- कांग्रेस
-
1980- कमला दरियाबाड़ी- इंक (आई)
-
1977- मोतीराम- जेएनपी
-
2012 के बाद 2017 में भी सपा के हाजी इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की है.
-
एससी- 84 हजार
-
मुस्लिम- 72 हजार
-
ब्राह्मण- 32 हजार
-
पंजाबी सिंधी- 16 हजार
-
वैश्य- 12 हजार
-
अन्य- 70 हजार
-
कुल मतदाता- 2,72,289
-
पुरुष- 1,49,543
-
महिला- 1,22,747
-
ट्रैफिक की सबसे बड़ी समस्या है.
-
सड़कों का अतिक्रमण जारी है.
-
बारिश में जलजमाव सबसे बड़ा मुद्दा है.
-
पेयजल की दिक्कत भी जारी हैं.