UP Chunav 2022: तरबगंज विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
यूपी में आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. गोंडा जिले में आने वाले तरबगंज विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. गोंडा जिले में शाम 5 बजे तक 54.21 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. गोंडा जिले में आने वाले तरबगंज विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. गोंडा जिले में शाम 5 बजे तक 54.21 प्रतिशत मतदान हुआ.
तरबगंज विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आती है. इस सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम नारायण पांडेय ने जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह को 38,442 वोटों से हराया था. तरबगंज को महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि कहा जाता है.
तरबगंज सीट का सियासी इतिहास
-
2012- अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह-सपा
-
2017- प्रेम नारायण पांडे- बीजेपी
तरबगंज सीट से मौजूदा विधायक
-
तरबगंज सीट से वर्तमान में बीजेपी के प्रेम नारायण पांडे विधायक है.
-
प्रेम नारायण पांडे की उम्र 64 वर्ष है.
-
प्रेम नारायण पांडे ने 12वीं तक की शिक्षा हासिल की है.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
ब्राह्मण- 22 फीसदी
-
ठाकुर- 25 फीसदी
-
ओबीसी- 21 फीसदी
-
दलित- 17 फीसदी
-
मुस्लिम 10 फीसदी
तरबगंज विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता : 3,52,432
-
पुरुष : 1,90,720
-
महिला : 1,61,700
तरबगंज की जनता के मुद्दे
-
गन्ना किसानों की समस्या
-
महंगाई
-
विकास
-
शिक्षा
-
युवाओं को रोजगार