UP Chunav 2022: तुलसीपुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
यूपी में आज छठे चरण का मतदान हुआ. बलरामपुर जिले में आने वाले तुलसीपुर विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बलरामपुर जिले में शाम 5 बजे तक 48.53 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां पांच चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. बलरामपुर जिले में आने वाले तुलसीपुर विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बलरामपुर जिले में शाम 5 बजे तक 48.53 प्रतिशत मतदान हुआ.
तुलसीपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आती है. 2017 में बीजेपी से कैलाश नाथ शुक्ला ने कांग्रेस के जेबा रिजवान को 18,659 वोटों से हराया था.
तुलसीपुर सीट का सियासी इतिहास
-
1977, 1980, 1985- मंगल देव- कांग्रेस
-
1989- रिजवान जहीर- आईएनडी
-
1991- कमलेश कुमार- बीजेपी
-
1993- रिजवान जहीर- सपा
-
1996- रिजवान जहीर- बसपा
-
2002- मसूद खान- सपा
-
2007- कौशलेंद्र नाथ योगी- बीजेपी
-
2012- अब्दुल मसूद खान- सपा
-
2017- कैलाश नाथ शुक्ला- बीजेपी
तुलसीपुर सीट से मौजूदा विधायक
-
तुलसीपुर सीट से वर्तमान में बीजेपी के कैलाश नाथ शुक्ला विधायक हैं.
-
कैलाश नाथ शुक्ला की उम्र 62 वर्ष है.
-
कैलाश नाथ शुक्ला जोगियाकलां गांव के रहने वाले हैं.
-
कैलाश नाथ शुक्ला ने विधि में स्नातक किया है.
तुलसीपुर विधानसभा का जातिगत समीकरण
-
यहां पर ब्राह्मण, मुस्लिम, ओबीसी मतदाता सबसे अधिक हैं.
-
ओबीसी- 35 प्रतिशत
-
सामान्य- 19 प्रतिशत
-
एससी- 23
-
मुस्लिम- 22 फीसदी
तुलसीपुर विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता : 3, 69,751
-
पुरुष : 2,02,481
-
महिला : 1,67,270
तुलसीपुर की जनता के मुद्दे
-
विकास
-
शिक्षा
-
रोजगार
-
मूलभूत सुविधाओं की कमी
-
बाढ़
-
कटान
-
जंगली जानवरों का हमला