UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. बाराबंकी जिले में आने वाले जैदपुर विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बाराबंकी जिले में शाम 5 बजे तक 54.75 प्रतिशत मतदान हुआ.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जैदपुर विधानसभा सीट आती है. जैदपुर सीट परिसीमन से पहले मसौली विधानसभा सीट के रूप में जानी जाती थी. इस सीट पर मोहसिना किदवाई के परिवार का लंबे समय तक दबदबा रहा था. इस सीट पर 2017 में भाजपा की जीत को हटा दे तो सपा का ही कब्जा रहा है. इस सीट पर अब तक सिर्फ दो बार चुनाव हुए हैं और एक बार उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर हुए दोनों चुनावों में सपा और बीजेपी की जीत हुई है. एक उपचुनाव में यह सीट भाजपा के हाथ से छीन गई और सपा ने फिर से कब्जा कर लिया.
-
2019- उपचुनाव- गौरव कुमार- सपा
-
2017- उपेंद्र सिंह- भाजपा
-
2012- रामगोपाल- सपा
जैदपुर विधानसभा चुनाव में साल 2019 में समाजवादी पार्टी के गौरव कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के अम्बरीश को हराया था. गौरव कुमार 4165 वोटों के मार्जिन से जीते थे.
-
मुस्लिम- 68 हजार
-
वर्मा- 68 हजार
-
रावत- 68 हजार
-
यादव- 54 हजार
-
गौतम- 40 हजार
-
अन्य ओबीसी- 35 हजार
-
ब्राह्मण- 35 हजार
-
दलित- 16 हजार
-
कुल मतदाता 379754
-
पुरुष मतदाता 201636
-
महिला मतदाता 178118
-
खनन और तस्करी.