UP Election 2022: अगर नहीं है Voter ID card फिर भी कर सकेंगे मतदान, अपनाएं ये तरीका

यूपी में 10 फरवरी से पहले चरण का मतदान शुरू हो रहा है. इस बीच अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो खबर में बताए गए आसान तरीके से आप मतदान कर सकते हैं...

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 8:57 AM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए अब सिर्फ एक दिन का ही समय बाकी रह गया है. 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इस बीच अगर आपको इस बात की चिंता सता रही है कि आपके पास वोटर आईडी नहीं है, और मतदान कैसे करेंगे, तो यह खबर आपके लिए ही है. आइए जानते हैं कि बिना वोटर आईडी के भी किस तरह से मतदान किया जा सकता है…

आधार कार्ड से करें मतदान

दरअसल, आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. बैंक से लेकर मतदान तक कहीं भी इसका प्रयोग किया जा सकता है. निर्वाचन आयोग ने भी मतदान के लिए आधार कार्ड को एक मान्य दस्तावेज माना है. ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आधार कार्ड से बिना किसी हिचक के मतदान कर सकते हैं.

पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से करें मतदान

कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति के पास वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड दोनों ही नहीं होते हैं, तो ऐसी स्थिति में आप पैन कार्ड (PAN Card) या फिर ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के जरिए मतदान कर सकते हैं. आयोग ने इसे भी मान्य दस्तावेज माना है.

ये दस्तावेज भी वोटिंग के लिए हैं मान्य

ऊपर बताए गए दस्तावेज के अलावा भी कई ऐसे दस्तावेज हैं, जिन्हें निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए मान्य माना है, उन्हें दिखाकर आप मतदान कर सकते हैं, जैसे कि बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र व राज्य सरकार के लोक उपक्रम समेत अन्य दस्तावेज के जरिए मतदान कर सकते हैं. ध्यान रहे कुछ दस्तावेजों का फोटोयुक्त होना अनिवार्य है.

पहले चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (सुरक्षित), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सुरक्षित), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (सुरक्षित), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (सुरक्षित), खैर (सुरक्षित), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (सुरक्षित), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (सुरक्षित), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (सुरक्षित), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटें हैं.

Exit mobile version