UP Election 2022: बीजेपी छोड़ सपा में दिखाई निष्ठा, विधानसभा अध्यक्ष तक नहीं पहुंचा कोई इस्तीफा

UP Election 2022: योगी सरकार के तीन मंत्रियों समेत 14 विधायक अब तक इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन शुक्रवार तक विधानसभा अध्यक्ष तक उनका इस्तीफा नहीं पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2022 9:30 AM
an image

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान होते ही विभिन्न नेताओं में पार्टी छोड़ दूसरे दलों में शामिल होने का सिलसिला तेज हो गया. है. इनमें बीजेपी छोड़ने वाले नेताओँ की संख्या सबसे अधिक है. योगी सरकार के तीन मंत्रियों समेत 14 विधायक अब तक इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन शुक्रवार तक विधानसभा अध्यक्ष तक उनका इस्तीफा नहीं पहुंचा था. शनिवार को भी अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

सपा में शामिल हुए बीजेपी विधायक

दरअसल, पार्टी छोड़ने वाले नेताओं में सबसे अधिक बीजेपी के हैं. इनमें ज्यादातर विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. लेकिन इनके इस्तीफे अभी स्वीकार नहीं हुए हैं ना तो तीन मंत्रियों का इस्तीफा राजभवन ने स्वीकार किया और ना ही विधायकों का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचा है.

शहर से बाहर हैं राज्यपाल

दरअसल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शहर से बाहर हैं, तो विधानसभा अध्यक्ष को अभी तक किसी ने अपना इस्तीफा नहीं भेजा है. सपा में दूसरी पार्टियों से जिस रफ्तार से नेता शामिल हो रहे हैं, इसका खामियाजा आने वाले समय में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है. यूपी में इन दिनों दल बदलने का सिलसिला तेज हो चुका है. हर दिन कोई न कोई नेता अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल होता नजर आ रहा है.

Also Read: UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद BJP को बड़ा झटका, कल एक और मंत्री हो जाएगा SP में शामिल
एक और मंत्री सपा में होंगे शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले 14 जनवरी को योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने धर्म सिंह सैनी और 6 अन्य विधायकों के साथ सपा का दामन थाम लिया. हालांकि, इस दौरान बीजेपी की योगी सरकार में वन एवं पार्यावरण मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधायक दारा सिंह सपा में शामिल नहीं हुए. स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि 16 जनवरी को सिंह भी सपा में शामिल हो जाएंगे.

Exit mobile version