Loading election data...

UP Chunav 2022 Live Updates: सपा ने 39 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की

UP Chunav 2022 Live Updates: सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) में रोज तल्ख बयानबाजी हो रही है. चुनाव प्रचार में हर पार्टी के स्टार प्रचारक यूपी आ रहे हैं. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2022 10:23 PM
an image

मुख्य बातें

UP Chunav 2022 Live Updates: सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) में रोज तल्ख बयानबाजी हो रही है. चुनाव प्रचार में हर पार्टी के स्टार प्रचारक यूपी आ रहे हैं. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें ‘प्रभात खबर’ के साथ…

लाइव अपडेट

सपा ने जारी की एक और लिस्ट

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इसमें 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में भाजपा की टीम का कप्तान, उप कप्तान और अब तक घोषित 195 में से 82 प्रत्याशियों की छवि आपराधिक है… और दिल्ली की टीम में तो साक्षात्… उनके सम्मान में… भाजपा लखनऊ की जगह ‘लखीमपुर’ को राजधानी घोषित कर दे!

जेडीयू ने बीस प्रत्याशियों की सूची जारी की

बोले- जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाऊंगा

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद केंद्रीय मंत्री एवं यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान बोले, 'मैं पहले भी आरपीएन जी से पार्टी में आने की अपील कर चुका था. इस वजह से आज मैं बहुत खुश हूं.' पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के काम की सराहना की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस में पूरी ईमानदारी से रहा हूं. मगर अब न तो कांग्रेस में वैसी कोई बात रही और न ही पार्टी में कोई विचार रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पहुंचे भाजपा कार्यालय

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने मंगवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा की सदस्यता ले ली. इस बीच उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. आरपीएन सिंह को कांग्रेस का बड़ा चेहरा माना जाता था. वे कांग्रेस की सरकार में बड़े पदों पर रह चुके हैं. उम्मीद है कि उन्हें कुशीनगर में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मैदान में उतारा जाए.

आरपीएन सिंह पहुंचे भाजपा कार्यालय

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने पार्टी नेतृत्व सोनिया गांधी को इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थामने की तैयारी कर ली है. वे भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि यह लड़ाई लड़ना किसी कायर के बस की बात नहीं है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालयान ने दी सफाई

केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालयान का एक कथित वीडियो वायरल होने के बाद उन पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद ने सफाई दी है कि मेरे बारे में जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, वे बिल्कुल फर्जी हैं.

ओमप्रकाश राजभर लड़ेंगे वाराणसी के शिवपुर से

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन है. 2017 के विधानसभा चुनाव में ओपी राजभर भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरे थे.

आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

मंगलवार को सुगबुगाहट है कि कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा आरपीएन सिंह आखिरकार कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. आरपीएन सिंह यूपी कांग्रेस के बड़े नेता हैं एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं संभावना जताई जा रही है कि पार्टी आलाकमान से आरपीएन सिंह किसी बात पर नाराज चल रहे हैं. जल्द ही वे भाजपा का दामन थाम लेंगे.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की वर्चुअल बैठक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेगी. उम्मीद है कि शाम तक कांग्रेस की ओर से 100 कैंडिडेट्स की सूची जारी हो जाएगी.

बीजेपी की दिल्ली में हो रही बैठक 

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि लगभग 80 मौजूदा विधायकों को हटाए जाने की संभावना है और कुल मिलाकर लगभग एक दर्जन सीटों में बदलाव किया गया है. सात चरणों के चुनाव के अंतिम तीन चरणों के लिए सोमवार को उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया गया, जिसमें 172 सीटें शामिल हैं. पार्टी पहले ही 197 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. खबर के मुताबिक, बीजेपी की दिल्ली में हो रही बैठक अब अंतिम चरण में है.

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का सपा पर हल्लाबोल

Lucknow: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने मंगलवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने सबसे पहले 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा का लक्ष्य अंत्योदय है. यानी समाज में सबसे आखिरी घर के लिए भी योजना पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव ने जिंदा लोगों को नहीं मृत लोगों को फायदा दिया है. कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाने में रुपये खर्च किये हैं.’

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगी कृष्णा पटेल!

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने चुनाव लड़ सकती हैं कृष्णा पटेल, डिप्टी सीएम के सामने सिराथू से चुनाव लड़ने की संभावना, अपना दल और सपा की गठबंधन सीट सिराथू से हो सकती हैं प्रत्याशी

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह थामेंगे भाजपा का

खबर आ रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वे कांग्रेस नेतृत्व से किसी बात पर नाराज चल रहे हैं.

UP Election 2022: पडरौना के राजा आरपीएन सिंह थामेंगे भाजपा का कमल, बरसों पुराना रहा है कांग्रेस का साथ

ECI मना रहा 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

ईसीआई (ECI) मंगलवार को 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (12th National Voters Day) मना रहा है. इसके तहत देशभर में खासकर जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. उनमें कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सपा की दो पालियों में वर्चुअल रैली

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की वर्चुअल रैली मंगलवार को भी आयोजित की जाएगी. इसके तहत सुबह 11:30 बजे सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार और सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा शाम 4:00 बजे वर्चुअल रैली करेंगी.

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की प्रेस कांफ्रेंस 11 बजे

मोहनलालगंज से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishor) मंगलवार की सुबह 11 बजे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से वार्ता करेंगे.

कांग्रेस आज जारी कर सकती है 100 उम्मीदवारों की सूची

कांग्रेस मंगलवार को अपने 100 प्रत्याशियों की एक सूची जारी कर सकती है. इस सूची में तीसरे और चौथे चरण की विधानसभा सीट के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है. बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी की जाएगी. दोपहर एक बजे तक दूसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन कर सकते हैं.

तीसरे चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना

यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी की जाएगी. दोपहर एक बजे तक दूसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवार अपना नॉमिनेशन कर सकते हैं. बता दें कि तीसरे चरण के तहत हाथरस, सादाबाद, सिकंदरराव, टुंडला, जसराना, फिरोजाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मरहारा, जलेसर, मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल, कैमगंज और अमृतपुर शामिल हैं. तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे.

इन विधानसभा सीटों के लिए जारी की जाएगी अधिसूचना

यूपी में तीसरे चरण के लिए आज ही फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज, जसवंतनगर, इटावा, भर्थना, बिधुना, डिबियापुर, औरैया, रसूलाबाद, अकबरपुर-रनिया, सिकंदर, भोगनीपुर, बिल्हौर, बिठूर, कल्यानपुर, गोविंदनगर, सीशामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महराजपुर, घाटमपुर, माधौगढ़, काल्पी, उरई, बबीना, झांसी नगर, मौरनीपुर, गरौथा, ललितपुर, मेहरौनी, हमीरपुर, राठ, महोबा और चरखारी विधानसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी.

Exit mobile version