UP Election 2022 Live: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ सैफई में मुकदमा दर्ज

UP Chunav 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. अयोध्या समेत अवध की कुछ विधानसभा सीट वीआईपी हैं. इन जगहों से बड़े चेहरे के नेता चुनाव लड़ रहे हैं. चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. बने रहें प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 9:36 PM

मुख्य बातें

UP Chunav 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. अयोध्या समेत अवध की कुछ विधानसभा सीट वीआईपी हैं. इन जगहों से बड़े चेहरे के नेता चुनाव लड़ रहे हैं. चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. बने रहें प्रभात खबर के साथ…

लाइव अपडेट

अदिति सिंह ने प्रियंका गांधी पर बोला हमला

प्रियंका गांधी की रैली पर रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि एक तरफ वे (कांग्रेस) यूपी-बिहार के लोगों को गाली देते हैं और फिर वे यूपी के समर्थन की उम्मीद करते हैं. प्रियंका जी आप किस दुनिया में रहती हैं?

सैफई में अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सैफई पुलिस स्टेशन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कल मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी सैफई के एसडीएम ने दी.

हमें हिंदू होने पर गर्व होना चाहिए- सीएम योगी

रायबरेली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने पुरोहित कल्याण बोर्ड (पुजारी कल्याण बोर्ड) गठित करने का निर्णय लिया है. सभी संस्कृत छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति मिलेगी. कांग्रेस को संस्कृति के बारे में कुछ नहीं पता, वे कहते हैं कि वे आकस्मिक हिंदू हैं. हमें हिंदू होने पर गर्व होना चाहिए.

यूपी में चौथे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार

यूपी में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. इस चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

10 मार्च को दो करोड़ युवाओं को बांटेंगे स्मार्टफोन-टैबलेट

मड़ियांव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मैंने 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे तो समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की, लेकिन 10 मार्च आने दो, हम इन गैजेट्स को 2 करोड़ युवाओं को वितरित करेंगे... कांग्रेस, सपा, बसपा सत्ता में रहती तो कोविड 19 के टीके काले रंग में बेचे जाते.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हरदोई में कहा कि पिछले 5 वर्षों में बीजेपी सरकार ने क्या लाभ दिया है? वे धर्म, पाकिस्तान और आतंकवाद के बारे में बात करते हैं, लेकिन बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के आतंक के बारे में बात नहीं करेंगे. लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं और वे हमारे दिमाग को धर्म और पाकिस्तान की ओर मोड़ते हैं.

अखिलेश यादव पर अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना

बांदा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने यूपी में 28 करोड़ लोगों को मुफ्त टीके उपलब्ध कराए. अखिलेश यादव ने 2013 में आतंकवादियों पर लगे आरोप हटाने की कोशिश की, लेकिन अदालत ने उनसे पूछा 'आज आप आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं, क्या आप उन्हें कल पद्म भूषण देंगे?.

राज्य में योगी और केंद्र में मोदी लाएंगे बुलेट ट्रेन जैसा विकास - सीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप राज्य में बुलेट ट्रेन जैसा विकास चाहते हैं या 'पंचर वाली साइकिल' चाहते हैं? प्रदेश में योगी और केंद्र में मोदी यहां बुलेट ट्रेन जैसा विकास लाएंगे.

 अखिलेश यादव के NIZAM जेल में हैं- अमित शाह  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाराबंकी में कहा कि यूपी अखिलेश यादव के 'निजाम' के शासन में था. N का मतलब नसीमुद्दीन, I का मतलब इमरान मसूद, A का मतलब आजम खान और कामतलब मुख्तार अंसारी से है. ये सभी जेल में हैं. गलती से बाराबंकी की जनता 'साइकिल' की सवारी करती है, तो ये लोग तुरंत ढीले हो जाएंगे.

गृहमंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतापुर में कहा कि यूपी में चश्मा पहन रहा हूं, साफ देख सकता हूं. अखिलेश बाबू भी धर्म और जाति का चश्मा पहनते हैं.

बीजेपी भ्रमित पार्टी है- अखिलेश यादव

रायबरेली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी एक भ्रमित पार्टी है. नेता जी (मुलायम सिंह यादव) पास आए या दूर चले गए तो उन्हें दिक्कत होती है. उनके परिवारों के बारे में कुछ न कहने के लिए बीजेपी मुझे धन्यवाद दें, मैं एक शब्द भी नहीं बोलता, क्योंकि यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई आदि के लिए है.

जनता ने बीजेपी को दिया है झटका- अखिलेश यादव

रायबरेली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे स्पष्टीकरण क्यों देना चाहिए? केंद्रीय एजेंसियों को जांच करनी चाहिए, मैं लोकसभा में बैठता हूं जहां बड़े नेता और मंत्री बैठते हैं. जनता ने बीजेपी को (अपने वोटों से) झटका दिया है, तो ऐसे कई बयान आगे भी आपको देखने को मिलेंगे. अखिलेश यादव ने यह बातें सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर कही, जिसमें उन्होंने कहा कि अहमदाबाद बम धमाकों के मामले में गुजरात की एक अदालत ने 38 लोगों को दोषी करार दिया है. इनमें से 8 का संबंध आजमगढ़ से है. इन 8 दोषियों में से एक दोषी के पिता समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. सपा प्रमुख को सफाई देनी चाहिए और जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए.

पहले आतंकवाद का हॉटस्पॉट था यूपी- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सीतापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि, पहले आतंकवाद का हॉटस्पॉट था यूपी. पहले यूपी में आए दिन अपराध होता था. बीजेपी की सरकार आने के बाद से प्रदेश की स्थिति बदल गई.

रायबरेली में सीएम योगी ने किसानों को याद दिलाई कर्जमाफी

रायबरेली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता से साल 2017 में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया गया था. सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी की गई थी. आज अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. इसी के साथ 500 साल पुराना सपना पूरा हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि पहले यूपी में सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं की. अब यहां दंगे भी नहीं होते. भाजपा ने सबके जीवन को सुरक्षित करने का काम किया है.

ऊंचाहार: अखिलेश यादव ने की अपील- गांवों से भाजपा को भगा दो

UP Election 2022: ऊंचाहार में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को रैली की. इस बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की फसल को बाबा के सांड खा जा रहे हैं. इस बार के चुनाव में इन झूठों को गांवों से खदेड़ दो.

आतंकवादी कहे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा...

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में आयोजित रैली में कहा कि भाजपा वाले मुझे आतंकवादी कह रहे हैं. लखनऊ की जनता बताए कि क्या मैं आतंकवादी बन जाऊंगा? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया. अपनी नामामियों को छुपाने के लिए ये लोग मुझे आतंकवादी कह रहे हैं. यदि बीजेपी वालों ने कुछ काम किया होता तो आज इन्हें आतंकवादी बोलकर वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती.

सोनिया गांधी ने वर्चुअल संवाद में भाजपा पर लगाए कई आरोप

सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजनीतिक महासमर में वर्चुअल रैली कर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी भी उतरीं. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा ने न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही कोई राहत. कोरोना काल में कांग्रेस की ओर से की गई सारी कोशिशों पर भाजपा ने पाबंदी लगा दी. महंगाई की मार से महिलाओं को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच उन्होंने रायबरेली की जनता को कांग्रेस के प्रत्याशी को बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की.

UP Election: सोनिया गांधी बोलीं-कांग्रेस लाई है नया विजन; महिलाओं और युवाओं को बढ़ावा देकर ही होगा विकास

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी करेंगी वर्चुअल संवाद

यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 में अब कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी भी उतर रही हैं. वह 21 फरवरी सोमवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से यूपी की जनता से जुड़ेंगी.

संडीला में अखिलेश यादव ने किया भाजपा पर प्रहार

Akhilesh yadav Sandila Visit: हरदोई की संडीला में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुुुुुभासपा के ओम प्रकाश राजभर ने संयुक्त रैली करके भाजपा पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि तीन चरणों के चुनाव में बीजेपी की खड़ी हो चुकी है खटिया, इसीलिए इनके बयान आ रहे हैं घटिया. दोनों ने संयुक्त हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सबकुछ बेचती जा रही है.

हरदोई में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी

हरदोई में यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विपक्षी दलों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि पहले ईद-बकरीद पर बिजली आती थी और होली-दीपावली पर बत्ती गुल हो जाती थी. उन्होंने यह दावा किया कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरकारी योजनाएं शत प्रतिशत लोगों के घर-घर पहुंच रही हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि 10 मार्च के बाद भी भाजपा का बुलडोजर माफिया पर चलता रहेगा.

UP Chunav: CM योगी का दावा- पहले होली-दिवाली पर काट देते थे बिजली, मार्च के बाद भी बरकरार रहेगा बुलडोजर

प्रियंका के रोडशो में उमड़ी भीड़ 

स्मृति ईरानी करेंगी तीन जनसभा 

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर प्रयागराज में रहेंगी. स्मृति ईरानी सुबह 12 बजे प्रयागराज पहुचेंगी. वह दोपहर 2:30 बजे दक्षिण विधानसभा के मीरापुर में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के समर्थन में जनसभा करेंगी. शाम 3:45 बजे पश्चिम विधानसभा के प्रीतमनगर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ और शाम पांच बजे उत्तरी विधानसभा के कटरा क्षेत्र में भाजपा के हर्षवर्धन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी.

प्रयागराज में आज मायावती 

मायावती दोपहर एक बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भरेंगी. 1:25 बजे बमरौली एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगी. यहां से मायावती हेलीकॉप्टर से उड़ान भर कर 1:40 मिनट पर केपी मैदान पहुंचेंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी.

सपा प्रत्याशी का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश में जारी चुनावी सरगर्मी के बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशफाक डब्लू ने एक बड़ा बयान देकर सबकों चौंका दिया. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम समाज के लोग भी भगवान राम के वंशज हैं.

आज से बनारस में अमित शाह 

गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को काशी पहुंच रहे हैं. यहां नदेसर पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे वाराणसी पहुंचने के बाद गृहमंत्री देर शाम से लेकर रात तक काशी क्षेत्र के 16 लोकसभा और 61 विधानसभाओं पर प्रत्याशियों और पार्टी के पक्ष में माहौल पर फीडबैक लेंगे.

किस दल में कितने दागदार प्रत्याशी?

गंभीर आपराधिक मामलों में कांग्रेस के 58 में से 22 (38% ), सपा के 57 में से 22 (39% ), बसपा के 59 में से 22 (37%), बीजेपी के 57 में से 17 (30% ) और आप के 45 में से 9 (20%) उम्मीदवार शामिल हैं.

  • कांग्रेस के 58 में से 31 (53%)

  • सपा के 57 में से 30 (53%)

  • बसपा के 59 में से 26 (44%)

  • बीजेपी के 57 में से 23 (40%)

  • आप के 45 में से 11 (24% )

4th phase: टॉप-3 दागदार प्रत्याशी

  • लखनऊ- रविदास मेहरोत्रा (सपा)- 22 मामले

  • बालामऊ- सुरेंद्र कुमार (कांग्रेस)- 9 मामले

  • सरोजिनी मगर- जलीश खान (बसपा)- 5 मामले

4th phase: 621 में से 167 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

एडीआर यूपी इलेक्शन वॉच के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि चौथे चरण में 621 में से 167 (27%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं, गंभीर आपराधिक मामले 129 प्रत्याशियों (21%) पर है. कांग्रेस के 58 में से 31 (53%), सपा के 57 में से 30 (53%), बसपा के 59 में से 26 (44%), बीजेपी के 57 में से 23 (40%) और आप के 45 में से 11 (24 %) उम्मीदवारों पर केस दर्ज हैं.

इन 59 सीट पर होगी वोटिंग...

चौथे चरण के तहत पीलीभीत, बरखेरा, पूरनपुर, बिलासपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता, मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवाता, महमूदाबाद, सिधौली, सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम-मल्लावां, बालामऊ, संडीला, बांगरमऊ, सैफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंतनगर, पुर्वा, मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्वी, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नारैनी, बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज और खागा विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे.

चौथे चरण में 621 में से 375 प्रत्याशी ग्रेजुएट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे फेज की वोटिंग 23 फरवरी को है. इसको लेकर इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथपत्रों की जांच की. इससे पता चला है कि 621 में से 375 प्रत्याशी (60%) ग्रेजुएट या इससे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. दो ने खुद की शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है. यहां पढ़ें एडीआर की रिपोर्ट में चौथे चरण के प्रत्याशियों से जुड़ी जानकारियां क्या हैं.

Next Article

Exit mobile version