लाइव अपडेट
सीएम योगी बोले- यूपी के युवाओं पर था पहचान का संकट
भारत समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में एक सवाल के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के युवाओं पर एक समय में पहचान का संकट था. आतंकी हमलों से यूपी का नाम खराब होता था. 2017 से पहले यूपी में हुए आतंकी हमलों के आरोपियों पर से सपा की सरकार में केस वापस लेने का काम होता था. अब यूपी को नई पहचान मिल चुकी है.
पीएम नरेंद्र मोदी बहराइच में कर रहे जनसभा
PM Narendra Modi Behraich Visit: मणिपुर से प्रचार अभियान पूरा करके उड़नखटोले से यूपी की बहराइच में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने देरी के लिए पहले जनता से माफी मांगी. इसके बाद उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम को नमन करने के बाद कहा, 'इस विशाल जनसभा को देखने के बाद इतना तो तय हो गया है कि यूपी के चुनाव में जनता की मदद से भाजपा चौका लगाने वाली है.'
बहराइच में सीएम योगी ने कहा...
बहराइच में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मार्च के बाद भी गोकशी करने वाले अवैध बूचड़खाने बंद ही रहेंगे. भाजपा की सरकार का संकल्प है कि न तो गोकशी होने देंगे और न ही किसानों की फसल बर्बाद होने देंगे. उन्होंने ऐलान किया कि गोकशी करने वाले सब्जी बेचते नजर आएंगे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीसी कर विरोधियों को घेरा
केंद्रीय मंत्री एवं यूपी चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि आतंकियों से संबंधों पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की चुप्पी पर कई सवालों का जन्म हो रहा है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर सवाल करते हुए कहा कि यूपी में आतंकियों के साथ सपा के संबंध उजागर होने के बाद भी वह चुप हैं. ऐसा क्यों?
'साइकिल को आतंकियों से जोड़ने वालों को सजा दो'
चित्रकूट की पावन भूमि पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों साइकिल को आतंकवादियों से जोड़ रहे हैं. ऐसा करके वे सिर्फ गरीबों का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले हर अच्छी चीज को बेच देते हैं. ये कोई नया निर्माण नहीं करते बल्कि हर अच्छी चीज को बेच देते हैं.
प्रतापगढ़ के रानीगंज में अमित शाह कर रहे संवाद
प्रतापगढ़ के रानीगंज में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां की भूमि को कभी माफियाओं की भूमि कहा जाता था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबको खदेड़ दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 को हटाने वालों को वोट देंगे या उसे लागू रखने वालों को.
चित्रकूट में अखिलेश यादव का ऐलान...
चित्रकूट की पावन भूमि पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चौथे चरण के चुनाव के बाद सपा का दोहरा शतक लगते ही भाजपा की भाप निकल जाएगी. गर्मी निकालने वालों की गर्मी निकल रही है. उन्होंने कहा कि इस बार चित्रकूट को बुंदेलखंड की बेल्ट से अलग करके चौथे चरण में चुनाव देने का मौका दिया गया है. ऐसे में यहां की जनता भाजपा के बूथों पर भूत नचवाने का काम करेगी.
अयोध्या में सीएम योगी कर रहे चुनाव प्रचार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 10 मार्च के बाद बुलडोजर जब दोबारा चलने शुरू होंगे तो यूपी में सब शांत हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मार्च के बाद गोकशी करने वाले अवैध बूचड़खाने बंद ही रहेगा. भाजपा की सरकार का संकल्प है कि न तो गोकशी होने देंगे और न ही किसानों की फसल बर्बाद होने देंगे. उन्होंने ऐलान किया कि गोकशी करने वाले सब्जी बेचते नजर आएंगे.
बहराइच में बसपा सुप्रीमो मायावती कर रहीं संवाद
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बहराइच की धरती से सपा, भाजपा और कांग्रेस पर दलित विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बसपा की सर्वजन हिताय की विचारधारा को वोट देकर पार्टी के प्रत्याशी को बहुमत से जिताएं.
अयोध्या में सीएम योगी का सपा पर हमला
अयोध्या में जनसभा को संबोधित करने हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी की संवेदना आतंकवादियों के लिए है. उनकी पहचान दंगों और माफियाओं से थी. बीजेपी ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. सभी को फ्री राशन, फ्री वैक्शीन और फ्री इलाज दिया है.
चौथे चरण की वोटिंग की तैयारियों को लेकर आयोग की पीसी आज
यूपी में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले आज यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. अजय शुक्ला दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. चौथे चरण की वोटिंग की तैयारियों को लेकर पीसी की जा रही है.
हम हर सीट पर जीत रहे हैं- राजेश्वर सिंह
लखनऊ के सरोजिनी नगर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने कहा कि, हम हर सीट पर जीत रहे हैं. यह विचारधारा की लड़ाई है. हमारे लिए देश पहले है लेकिन दूसरी पार्टियों के लिए भ्रष्टाचार, माफिया, वंशवादी राजनीति और अपराधी सर्वोच्च प्राथमिकता पर हैं.
वरुण गांधी ने निजीकरण के मुद्दे पर किया सरकार का घेराव
यूपी में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को पीलीभीत समेत 9 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है. इस बीच पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने बेरोजगारी और निजीकरण के मुद्दे पर सरकार का घेराव किया है.
मनोज तिवारी की कुशीनगर में जनसभा
दिल्ली सांसद मनोज तिवारी आज कुशीनगर दौरे पर रहेंगे. मनोज तिवारी फाजिलनगर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तुर्कपट्टी महुअवा स्थित इंटर कॉलेज में होगी जनसभा. इस दौरान राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद भी मौजूद रहेंगे. दोपहर 12 बजे कुशीनगर पहुंचेंगे मनोज तिवारी.
अमित शाह का वाराणसी दौरा
गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के अलावा वाराणसी के विधानसभा प्रवासी सहित 21 पदाधिकारी शामिल थे. गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक के दौरान काशी विश्वनाथ धाम , अयोध्या मंदिर और मिर्जापुर में विंध्याचल कारीडोर को ले कर जनता के बीच जाने की लिए कहा.
सिराथू में पल्लवी पटेल के लिए वोट मांगेंगे अखिलेश यादव
यूपी में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होना है. वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजन नेताओं ने पांचवें चरण के लिए ताबड़तोड़ रैलियां का सिलसिला शुरू कर दिया है. इस क्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव आज प्रयागराज, चित्रकूट और कौशाम्बी में जनसभा को संबोधिक करेंगे. सपा सुप्रीमो कौशांबी की सबसे हॉट सीट सिराथू में सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल के के समर्थन में जनसभा करेंगे.
चौथे चरण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यूपी में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 9 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है. चौथे चरण में कुल 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बुधवार को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में होने वाले चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, पीएसी और पुलिस के जवानों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
बहराइच में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए पार्टियों की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज बहराइच दौरा है. पीएम मोदी आज दोपहर बहराइच पयागपुर पहुंचेंगे. यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे
फीस माफी योजना आचार संहिता का उल्लंघन- आयोग
उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने एक स्कूल में एडमिशन लेने वाली एक परिवार की दो लड़कियों में से एक की फीस माफ करने की योजना को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. चुनाव आयोग का कहना है कि इससे मतदान प्रभावित हो सकता है. मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक आयोग ने इस योजना पर रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सुल्तानपुर में करेंगी जनसभा
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया आज सुल्तानपुर के दौरे पर रहेंगी. वे यहां भाजपा प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी. साथ ही वोटर्स से अपने प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील करेंगे. कटका फुलौना रोड के कटघरा गांव में जनसभा का आयोजन होगा.
डिप्टी सीएम की सुल्तानपुर में जनसभा आज
यूपी चुनाव के मद्देनजर डिप्टी सीएम केशव मौर्या आज सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. डिप्टी सीएम यहां भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा जनता से मतदान करने की अपील करेंगे. एक जनसभा बंधुआ कला के सगरा मैदान में तो दूसरी जनसभा बरौंसा के बाग में संबोधित करेंगे.