UP Chunav Live: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी शिवकुमार का निधन
सबकी नजर अब 7 मार्च को होने वाले सातवें चरण (Seventh Phase) के मतदान पर है. ऐसे में रैली और जनसभाओं का दौर चरम पर है. सपा (SP), भाजपा (BJP), बसपा (BSP), आप (AAP)और कांग्रेस (Congress) सहित दूसरी राजनीतिक दलों के गलियारों में होने वाली हर हलचल को जानने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ...
मुख्य बातें
सबकी नजर अब 7 मार्च को होने वाले सातवें चरण (Seventh Phase) के मतदान पर है. ऐसे में रैली और जनसभाओं का दौर चरम पर है. सपा (SP), भाजपा (BJP), बसपा (BSP), आप (AAP)और कांग्रेस (Congress) सहित दूसरी राजनीतिक दलों के गलियारों में होने वाली हर हलचल को जानने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ…
लाइव अपडेट
अखिलेश यादव के हाथों में यूपी का भविष्य सुरक्षित है- मयंक जोशी
लखनऊ में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने कहा, मैं आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं. अखिलेश यादव विकास, महिला सुरक्षा, युवाओं की बात करते हैं. युवावस्था में मैंने सोचा कि ऐसे व्यक्ति के साथ खड़ा होना चाहिए जो उत्तरोत्तर बात करता हो. मुझे लगता है कि यूपी का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है.
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी शिवकुमार का निधन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अनन्य सहयोगी शिवकुमार का निधन हो गया. वह दिल्ली एम्स में भर्ती थे. लखनऊ में वह अटल बिहारी वाजपेयी के हनुमान के रूप में जाने जाते थे.
यूपी की माटी में मेरे पूर्वजों का खून मिला हुआ है- प्रियंका गांधी
कांग्रेसी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में सच्ची और नई राजनीति लाने तक यात्रा जारी रहेगी. तब तक मैं प्रदेश नहीं छोड़ूंगी. उन्होंने कहा कि इस माटी में मेरे पूर्वजों का खून मिला हुआ है. मैं लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ती रहूंगी.
पीएम मोदी ने देश का एजेंडा बदल दिया- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने देश का एजेंडा बदल दिया है. पीएम मोदी ने उन गांवों, गरीबों, वंचित वर्गों पर ध्यान केंद्रित किया जो विकास और कल्याणकारी योजनाओं से वंचित थे. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हमने अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया और एंटी रोमियो दस्ते का गठन किया.
यूपी में सातवें चरण का चुनाव प्रचार खत्म
7th Phase UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के सातवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है. अब 7 मार्च को मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. सातवें चरण में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में भी मतदान होना है. ऐसे में बनारस की जनता के सामने एक तरह से पीएम मोदी की छवि और सीएम योगी के कार्यकाल की परीक्षा है.
यूपी में 7वें चरण का चुनाव प्रचार थमा, 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर 613 कैंडिडेट की किस्मत का फैसला
लखनऊ में सीएम योगी कर रहे प्रेेस वार्ता
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 2017 के पहले अराजकता का माहौल था. भाजपा ने 2017 के चुनाव में जो वादा किया था, वह करके दिखाया है. यह पहली बार हो रहा है कि यूपी में छह चरणों का चुनाव हो चुका है मगर कोई दंगा-फसाद नहीं हुआ. यही भाजपा का सुशासन है.
मिर्जापुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश बोले...
सातवें चरण के चुनाव प्रचार के तहत सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि आखिरी चरण के मतदान के तहत अब ऐसा लगने लगा है कि यहां की जनता बीजेपी को उखाड़कर सात समंदर पार फेंक देगी. उन्होंने दावा किया कि सपा गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. यहां तक की सपा की जीत को देखते हुए भाजपा के नेताओं को अब टोपी का रंग बदलकर पहनने की जरूरत पड़ रही है. किसानों को न तो एमएसपी दे रहे हैं और न ही खाद. इस भाजपा सरकार की 10 मार्च को भाप निकलने वाली है.
आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे जनसभा
Tweet
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सातवें चरण के चुनाव प्रचार के तहत जनसभा ने की. इस बीच उन्होंने कोरोना काल को याद करके कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उस भयावह काल में गायब हो गए थे. बीजेपी सरकार और उसके कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे थे. इसीलिए इस बार के चुनाव में भाजपा की मजबूती से सरकार बनेगी.
आजमगढ़ में अखिलेश यादव का बीजेपी पर प्रहार
सातवें चरण के चुनाव प्रचार के तहत सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गाजीपुर की जनता से कहा कि सपा की सरकार बनते ही फौज और पुलिस में भर्ती निकाली जाएगी. इस बीच उनके साथ मंच पर भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी भी नजर आए.
गंगा मां को स्वच्छ किया, बुनकरों के हालात सुधारे
वाराणसी की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संकट में परिवारवादी पार्टी सियासत करती है. प्रदेश में अब राष्ट्रवाद और विकासवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं. परिवारवादियों का इतिहास यूपी को लूटने वाला रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट पर भी ये परिवारवादी पार्टियां राजनीति कर रही हैं. भारत की सरकार हर बच्चे को यूक्रेन से सुरक्षित भारत तक लाने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने सबसे अपील की कि आप हमें वोट दीजिए. हम गरीबों के घर का चूल्हा जलाने का संकल्प लेते हैं.
काशी में पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे जनसभा से संवाद
वाराणसी में सातवें चरण के चुनाव प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह 2022 के विधानसभा चुनाव में मेरी आखिरी जनसभा है. बीजेपी ने यूपी का विकास किया है. बीजेपी को जिताएं. उन्होंने पिछली सरकारों पर हमलावर अंदाज अपनाते हुए कहा कि उनकी सरकारों में सिर्फ दंगे ही हुए. यूपी ने दशकों से ऐसा चुनाव नहीं देखा है जहां विकास कार्य के आधार पर वोट मांगा जा रहा है. प्रदेश को भाई-भतीजावाद के चंगुल से मुक्ति मिलनी ही चाहिए.
गाजीपुर में प्रियंका गांधी ने उठाया नौकरी का मुद्दा
सातवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजीपुर में प्रचार किया. इस बीच उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरियों का इंतजार है. आज यूपी में प्रचार हो रहा है तो कोई काम की बात ही नहीं करता. धर्म और जाति की बात करके सभी जनता को उनके अधिकारों की बात से भुलाना चाहते हैं.
भदोही में चुनाव प्रचार का जिम्मा उठाया जेपी नड्डा ने
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भदोही में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा के राज में गुंडे माफिया हावी रहते थे, लेकिन योगी सरकार बनते ही प्रदेश में विकास की गंगा बही है. माफियाओं ने या तो प्रदेश छोड़ दिया या फिर वे सलाखों के पीछे है.
जौनपुर में अमित शाह कर रहे रैली में जनता से संवाद
जौनपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश से अब अपराधी भाग रहे हैं. जो बचे हैं, उन पर 10 मार्च के बाद दोबारा भाजपा की सरकार बनने के बाद काम होगा. बीजेपी ही गरीबों का कल्याण कर सकती है.
भदोही में सीएम योगी कर रहे जनसभा, बोले...
सातवें चरण के चुनाव प्रचार के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने भदोही की जनता से कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश के हर जनपद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है. पहले की सरकारें परिवार के लिए काम करती थीं और अब सूबे की भाजपा सरकार गरीबों के लिए विकास कार्य करती है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के महमूरगंज में की प्रबुद्धजनों से मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह वाराणसी के महमूरगंज स्थित रमन निवास में काशी के प्रबुद्धजनों से मुलाकात की. प्रबुद्धजनों से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस को रवाना हुए. पीएम का गेस्ट हाउस से कुछ देर बाद पीएम मोदी जनसभा में शामिल होने के लिए खजूरी रवाना हो गए.
आजमगढ़ में अखिलेश यादव बोले- युवाओं को जॉब्स का इंतजार
सातवें चरण के चुनाव प्रचार में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के युवाओं को नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं. ये सरकार बनाने का चुनाव है.
सोनभद्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा...
Tweet
सोनभद्र में एक रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हमने तय किया है कि सरकार बनाने के बाद हम राज्य निगम की बसों में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को सिंचाई और खेती के लिए मुफ्त पानी की आपूर्ति के साथ मुफ्त यात्रा प्रदान करेंगे.'
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में करेंगे बैठक
सातवें चरण के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को संगठन के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. वे वाराणसी में ही ठहरे हुए हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए सभी एजेंसी सक्रिय हो चुकी हैं.
वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंचे सपा सुप्रीमो
सातवें चरण के चुनाव प्रचार के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को काल भैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. आज वे जौनपुर और आजमगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे.
सातवें चरण में इन विधानसभा सीट पर होगा मतदान
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सातवें चरण के तहत 7 मार्च को जिन 54 विधानसभा सीटों के लिये मतदान होना है,उनमें 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (सुरक्षित), 352-मेहनगर (सुरक्षित), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (सुरक्षित), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (सुरक्षित), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद, 372-केराकत (सुरक्षित), 373-जखनियां (सुरक्षित), 374-सैदपुर (सुरक्षित), 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (सुरक्षित), 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (सुरक्षित), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (सुरक्षित), 395-छानबे (सुरक्षित), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबट्र्सगंज, 402-ओबरा (सुरक्षित) एवं 403-दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट हैं.
सातवें चरण में यूपी के 9 जिलों के नाम...
चुनाव आयोग ने सातवें चरण के चुनाव के लिए यूपी के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान कराना तय किया है. 7 मार्च को होगा मतदान कराया जाएगा. इन 54 विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सातवें चरण के 9 जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.
7वें चरण के लिए पहले इन 3 विधानसभा क्षेत्रों में बंद होगा प्रचार
Seventh Phase UP Assembly Election: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम और सातवें चरण के चुनाव के लिए शनिवार को शाम 6 बजते ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी. इसके तहत 3 विधानसभा सीट चकिया, राबर्ट्सगंज एवं दुद्धी के लिए शाम 4 बजे के बाद एवं अन्य 51 विधानसभा सीट पर शाम 6 बजे के बाद से प्रचार-प्रसार पर पाबंदी लागू कर दी जाएगी. यह रोक सातवें चरण का मतदान समाप्त होने तक यानी 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी.