लाइव अपडेट
बृजभूषण शरण सिंह को मिली धमकी
कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह को मुस्लिमों पर दिए गए बयान को लेकर धमकी मिलने का मामला सामने आया है. धमकी देने वाले ने सांसद को स्पीड पोस्ट भेजा है, जिसमें धमकी भरा पत्र के साथ मिर्च पाउडर है. इस मामले कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीनाथ का नाम सामने आया है, जो कर्नलगंज से चुनाव लड़ रहे हैं. सांसद प्रतिनिधि की तहरीर पर त्रिलोकी नाथ तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
हंडिया में होगा पुनर्मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पांचवें चरण के अन्तर्गत प्रयागराज जिले की 258-हण्डिया विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 311-प्राथमिक विद्यालय, मानिकपुर पर 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद कुछ आवश्यक और विधिक अभिलेख गुम हो जाने के कारण यहां पुनर्मतदान कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं. पुनर्मतदान तीन मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.
अटल आदर्श विद्यालय का कर रहे निर्माण- सीएम योगी
गोरखपुर में एक रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम अनाथों और मजदूरों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए अटल आदर्श विद्यालय का निर्माण कर रहे हैं.
पूर्वांचल में छलिया बनाम बलिया दिखाई दे रहा है- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल में छलिया बनाम बलिया दिखाई दे रहा है. भाजपा ने जनता को छला है और सबको धोखा दिया है. भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ बड़े नेता बड़ा झूठ और सबसे बड़ा नेता सफेद झूठ बोल रहा है. पांच साल से भाजपा का झूठ का व्यापार चल रहा है. भाजपा के सहयोगी भी जानते है कि उसके नेता झूठ बोल रहे हैं.
शाम को 6 बजते ही थम गया छठे चरण के चुनाव प्रचार का शोर
Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे फेज का मतदान 3 मार्च को है. छठे फेज के लिए जारी प्रचार पर एक मार्च की शाम 6 बजे रोक दिया गया. छठे चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है. छठे फेज के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को तमाम दलों के दिग्गज नेताओं ने जोरदार प्रचार किया. इस चरण में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे अधिक तुलसीपुर, गोरखपुर ग्रामीण और पडरौना में 15-15 और सबसे कम 7 प्रत्याशी सलेमपुर में हैं.
UP Election 2022: थम गया छठे चरण के प्रचार का शोर, 10 जिलों की 57 विधानसभा सीट पर 676 प्रत्याशी मैदान में
स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर किसने किया हमला?
कुशीनगर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला किया गया है. इसी आरोप के साथ वे धरने पर अपने समर्थकों संग बैठे हुए हैं. वे गोरड़िया में पडरौना तमकुही मार्ग पर धरना दे रहे हैं. हमले का आरोप का पता चले ही भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंच चुके हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला, बेटी और BJP सांसद संघमित्रा भी नाराज
गोरखपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया प्रचार
गोरखपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि रास्ते में उन्हें एक लड़के ने पर्ची दी है. उस पर्ची में उसकी कुछ मांगें लिखी थीं. उस पर्ची को दिखाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 10 मार्च के बाद सपा की सरकार बनते ही इस पर्ची में लिखी हर बात को पूरा किया जाएगा. इतना कहने के बाद उन्होंने उस पर्ची को अपनी सदरी की जेब में रख ली.
सिद्धार्थनगर में प्रियंका गांधी ने संभाला प्रचार का मोर्चा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को सिद्धार्थनगर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस बीच जनता से कहा कि चुनाव के समय कोई काम की बात नहीं करता. न कोई रोजगार देता है. न कोई स्कूल बनाता है. न इलाज की बात करता है. बस, जातिवाद और धर्मवाद की बात होती है. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण था कि जब भी जाति और धर्म के आधार पर लोग वोट देते हैं. इस वजह से नेताओं ने काम की बात करना ही बंद कर दिया. इसके लिए आपको बदलाव लाने का प्रयास करना होगा.
बीजेपी सुप्रीमो जेपी नड्डा पहुंचे महराजगंज
छठे चरण के प्रचार के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महराजगंज में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि उज्ज्वला गैस सिलिंडर और सरकारी आवास देकर भाजपा की सरकार ने गांव का असली विकास कार्य किया है. दो करोड़ लोगों के घर में बिजली पहुंचाई गई है.
महाशिवरात्रि पर सादगी से प्रियंका ने की अर्चना
महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रियंका गांधी ने पूजा की
सिहारी शिव मंदिर में प्रियंका ने पूजा-अर्चना की
लखनऊ के बेहसा स्थित सिहारी मंदिर में पूजा की
लाइन में खड़े होकर प्रियंका गांधी ने किया दर्शन
श्रद्धालुओं के साथ लाइन में लगकर किए दर्शन
दर्शन कर जनसभाओं के लिए सिद्धार्थनगर हुईं रवाना
बलिया में बोले अखिलेश यादव- चाहे जितना तेल लगा लो वोट नहीं मिलेगा
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बलिया की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नेता अब जनता के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगा रहे हैं. कोई तेल मालिश करके वोट मांग रहा है. अगर इन लोगों ने काम किया होता तो आज ये दिन न देख रहे होते.
भाजपा सरकार की यूपी से 10 मार्च को विदाई तय : रामगोपाल
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अकेले ही भाजपा को पानी पिला दिया है. 10 मार्च को भाजपा की यूपी से विदाई हो जाएगी.
सिद्धार्थनगर में बोले योगी- वे बताते हैं कि उन्होंने कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाई
सिद्धार्थनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, मेट्रो बनाई जा रही है, सड़कें बनाई जा रही हैं. मगर उन लोगों से पूछो तो कहते हैं कि हमने कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल बनवाई है.
कुंडा सीट को लेकर गहराता जा रहा रण
कुंडा के विधायक राजा भैया और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के बीच सियासी लड़ाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. चुनावी बयानबाजी के बाद अब सोशल मीडिया पर दो दिग्गज नेताओं में कुंडा सीट को लेकर रण छिड़ गया है.
Tweet
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पार्टी कार्यकार्ताओं को ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के दिए निर्देश.
Tweet
कांग्रेस को लगा झटका
जौनपुर में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेता विक्रम सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. विक्रम सिंह ने राज्यसभा सांसद संजय सेठ की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली.
भीम आर्मी चीफ ने की शिकायत
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार चंद्रशेखर रावणगोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ किश्मत आजमा रहे हैं.
Tweet
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार युवा नेता और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ किश्मत आजमा रहे हैं.कांग्रेस : हार्दिक पटेल आज कुशीनगर में करेंगे प्रचार
कांग्रेस की ओर से हार्दिक पटले सोमवार को छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज कुशीनगर में चुनाव प्रचार करेंगे.
महाशिवरात्रि पर सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना
छठे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है. आज महाशिवरात्रि भी है. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ जो इस चरण में गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं, ने शिवलिंग की पूजा करके दिन की शुरुआत की है. यह पूजा उन्होंने गुरू गोरखनाथ मंदिर में की है.
Tweet
छठे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों पर एक नजर
चिल्लूपार से सपा प्रत्याशी विनय शंकर- 67 करोड़ रुपये की संपत्ति
जलालपुर से सपा प्रत्याशी राकेश पाण्डेय की 63 करोड़ रुपये की संपत्ति
रसड़ा से बसपा प्रत्याशी उमाशंकर सिंह की 54 करोड़ की संपत्ति
चौरी-चौरा से निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार सिंह की 48 करोड़ रुपये की संपत्ति
पिपराइच से बसपा प्रत्याशी दीपक कुमार अग्रवाल की 44 करोड़ रुपये की संपत्ति
तमकुहीराज से भाजपा प्रत्याशी असीम कुमार की 27 करोड़ रुपये की संपत्ति
बांसगांव से भाजपा प्रत्याशी विमलेश पासवान की 26 करोड़ रुपये की संपत्ति
रुद्रपुर से बसपा सुरेश तिवारी की 21 करोड़ रुपये की संपत्ति
पडरौना से बीजेपी प्रत्याशी मनीष कुमार की 21 करोड़ रुपये की संपत्ति
मेंहदावल से अन्य दल प्रत्याशी अनिल कुमार की 19 करोड़ रुपये की संपत्ति
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज इटवा, शोहरतगढ़, फरेंदा और बस्ती में
Tweet
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज बलिया और गोरखपुर में
Tweet
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज दे जनपदों में करेंगे जनसभा
Tweet
प्रचार के अंतिम दिन चलेगा हाई-प्रोफाइल कैंपेन
उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे फेज के लिए 1 मार्च की शाम 6 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. यह रोक छठे चरण के मतदान के समाप्त होने तक अर्थात 48 घंटे तक प्रभावी रहेगा. छठे फेज के प्रचार के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और तमाम दिग्गज नेता बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव गोरखपुर और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इटवा, शोहरतगढ़, फरेंदा और बस्ती में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान करेंगी.
UP Chunav 2022: छठे चरण का महासंग्राम, आज थमेगा प्रचार का शोर, सभी दलों ने लगाया पूरा जोर
छठे चरण में 10 जिलों की 56 विधानसभा सीट पर होगा मुकाबला
यूपी विधानसभा चुनाव छठे चरण में 56 सीटों पर होगा. तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी.
छठे चरण के तहत कटेहारी, टांडा, अलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (सुरक्षित), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइचो, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राजो, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहाजो, बेलथरा रोड (सुरक्षित), रसरस, सिकंदरपुर, फेफाना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया विधानसभा सीट पर होगा मतदान.
प्रचार के अंतिम दिन चलेगा हाई-प्रोफाइल कैंपेन
उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे फेज के लिए सोमवार यानी 1 मार्च की शाम 6 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. यह रोक छठे चरण के मतदान के समाप्त होने तक अर्थात 48 घंटे तक प्रभावी रहेगा. छठे फेज के प्रचार के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और तमाम दिग्गज नेता बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव गोरखपुर और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इटवा, शोहरतगढ़, फरेंदा और बस्ती में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान करेंगी.