लाइव अपडेट
BSP महासचिव सतीश बोले- बसपा की बनेगी सरकार
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने मीडिया से कहा कि बसपा साल 2022 में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. बूथ स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों से जनता को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने पूरे जोश के साथ कहा कि इस बार के चुनाव में बसपा ही सरकार बनाएगी.
अखिलेश को उम्मीदवारों की सूची और सुझाव सौंपे : शिवपाल
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के साथ गठबंधन हो गया है. हमने अखिलेश यादव को नेता चुन लिया है. अब हम सभी लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और अखिलेश यादव को 2022 में सीएम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की सूची और सुझाव अखिलेश यादव को दे दी गई है. नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का हमेशा सम्मान रहा है. वे जो कहेंगे वही होगा.
भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार से करेंगे डोर-टू-डोर प्रचार
BJP Door to Door Campaigning: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने सोमवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से बताई गई सभी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा. सोमवार से भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को लेकर डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे.
रालोद प्रमुख जयंत बोले- दो-चार दिनों में आ जाएगी लिस्ट
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि जल्द ही सीट बंटवारे को अंतिम घोषणा कर दी जाएगी. सपा के साथ मिलकर ही यूपी से भाजपा को हराएंगे. उन्होंने कहा कि दो-चार दिनों में उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.
शाम 7 बजे यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक
दिल्ली में यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी. इसमें पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर मंत्रणा की जाएगी. शाम 7 बजे वर्चुअली होने वाली इस मीटिंग में कई अहम मसलों पर चर्चा की जाएगी.
बदायूं के बिल्सी से BJP विधायक राधाकृष्ण शर्मा बने सपाई
BJP विधायक राधाकृष्ण शर्मा ने सोमवार को सपा ज्वाइन की. बदायूं के बिल्सी से BJP विधायक राधाकृष्ण शर्मा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी ज्वाइन कराई. बीते कई दिनों से विधायक राधाकृष्ण शर्मा को लेकर कयास हो रहे थे कि वे पार्टी को छोड़ने वाले हैं. इस दौरान उनके समर्थकों ने भी सपा की सदस्यता ली.
भाजपा विधायक पंडित आरके शर्मा ने सपा का थामा दामन
Bareilly BJP MLA Pandit RK Sharma: भाजपा विधायक पंडित आरके शर्मा ने सपा का थामा दामन, बरेली मंडल के जनपद बदायूं की बिल्सी विधानसभा से विधायक पंडित आरके शर्मा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.उनको सोमवार दोपहर लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल कराया.बरेली की आंवला विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.इससे पहले 2007 में बसपा के टिकट पर आंवला से विधायक बन चुके हैं.
BJP News : बीजेपी में आज कैंडिडेट लिस्ट फाइनल करने को लेकर बैठक
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट की बांट जोह रहे उम्मीदवारों के दिल की बेचैनी बढ़ गई है. दरअसल, सोमवार को भाजपा पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने वाली है. इसके लिए पार्टी के 24 वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है.
मुलायम, शिवपाल और अखिलेश करेंगे बैठक
सोमवार को समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव गठबंधन में शामिल अन्य छोटे दलों के साथ बैठक करेंगे. इसमें प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर मंथन किया जाएगा.
सपा और रालोद के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के बीच दिल्ली में सोमवार को एक बैठक होने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस बीच उनके बीच सीट के बंटवारे को लेकर चर्चा की जाएगी. बीते कई दिनों से सीअ बंटवारे को लेकर दोनों दलों में बातचीत का दौर जारी है.
जालौन में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प
जालौन में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई मारपीट. एक वीडियो भी हो रहा है वायरल. डिबेट के दौरान दोनों कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई.
सुभासपा चीफ ओपी राजभर को BJP में लाने की कोशिश
बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह पिछले 1 महीने में ओमप्रकाश राजभर से तीन बार मुलाकात कर चुके हैं. बीते शनिवार को दयाशंकर की राजभर से 3 घंटे चली मुलाकात बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच हुई. राजभर के मुताबिक, दयाशंकर सिर्फ उनकी बात मुख्यमंत्री से कराना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद बनेंगे सपाई
Saharanpur: सहारनपुर के कद्दावर कांग्रेस नेता इमरान मसूद सोमवार को ले सकते हैं सपा की सदस्यता. अपने समर्थकों के साथ उन्होंने कांग्रेस को छोड़ने का मन बना लिया है. आज वे अपनों के साथ बैठक करके इस बारे में जानकारी देंगे.