Loading election data...

UP Chunav 2022: अखिलेश को बड़ा झटका! बीजेपी में शामिल हो सकती हैं मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर नेताओं के पलायन ने भगदड़ मचा रखा है. वहीं आज भाजपा मुलायम सिंह के घर पर ही स्ट्राइक कर सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 10:18 AM
an image

UP Chunav 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. अब जबकि मतदान के लिए एक महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में सूबे में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रह्रे हैं. सभी राजनीतिक दलों ने एक नया सियासी फॉर्मुला तलाश कर लिया है और नेताओं को अपने गुट में शामिल करने की होड़ सी मची हुई है. पिछले कुछ दिनों में स्वामी प्रयास मौर्या के साथ भाजपा के कई मंत्रियों ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है. वहीं अब बीजेपी ने समाजवादी पार्टी से बदला लेनी की ठानी है. ऐसी खबर आ रही है कि भाजपा मुलायम सिंह के घर पर ही स्ट्राइक कर सकती है.

मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो अपर्णा संभवत आज भाजपा का दामन थाम सकती है. हालांकि, अपर्णा की ओर से इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें, मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. वहीं बुधवार को मुलायम यादव के समधि यानी अपर्णा के पिता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इसलिए उम्मीद है कि अपर्णा भी अपने पिता की राह पर चलें और पार्टी में शामिल हो जाएं. अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से लड़ा था. कैंट विधानसभा क्षेत्र से 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव दूसरे नंबर पर पर रही थीं. वह भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थी.

Also Read: UP Election 2022: यूपी में बीजेपी को एक और बड़ा झटका, आज SP में शामिल होंगे पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान

बता दें, उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर नेताओं के पलायन ने भगदड़ मचा रखा है. अपनी पार्टियों से नराजा नेता विपक्षी दलों के साथ जुड़ते दिख रहे हैं. बीजेपी के इस बार कई मंत्री और विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. आज दारा सिंह चौहान भी समाजवादी पार्टी जॉइन कर सकते हैं. दारा सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पार्यावरण मंत्री थे. वहीं योगी सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कुल मिलाकर पार्टी के तीन मंत्री विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे चुके हैं.

Exit mobile version