PM Narendra Modi Jaunpur Visit: जौनपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘छठे चरण के चुनाव में भी जमकर वोट पड़ रहे हैं. इस प्यार को ब्याज सहित लौटाऊंगा. इस बार भी विजय प्रचंड होनी चाहिए वर्ना परिवारवादी लूट खाएंगे.’ गुरुवार को हो रहे इस सातवें चरण के चुनाव प्रचार के बीच छठे चरण के तहत यूपी की 10 जिलों की 57 विधानसभा सीट पर भी मतदान हो रहे थे.
जौनपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को अपने हाल पर जीने पर छोड़ दिया था. घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जात-पात में बंट जाए लेकिन यूपी के लोगों ने घोर परिवारवादियों की चालाकी को समझ लिया. आज यूपी एकजुट, एकमत खड़ा हो गया है.’ उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. भाजपा की नीति है जो भी योजनाएं बने वो हर लाभार्थी तक पहुंचे और बिना बिचौलिए के पहुंचे.
उन्होंने कहा, ‘कहते हैं कि सुंगधित इत्र और जौनपुर के मित्र, बड़ी किस्मत वालों को ही मिलते हैं. आज आप मित्र बनकर हमारा हौसला बढ़ाने आए हैं. हमारे साथियों को आशीर्वाद देने आए हैं. मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि जौनपुर ने भाजपा के साथ अपनी मित्रता को बखूबी निभाया है.’ उन्होंने कहा कि माफियावादियों की नीयत क्या रही है, ये जौनपुर के लोग अच्छे से जानते हैं. याद कीजिए, यहां के एक गांव में जिन लोगों पर दलित परिवारों के घर जलाने का आरोप हैं, उन्हें ये लोग आशीर्वाद दे रहे हैं. इसलिए दलित, गरीब, पिछड़े और हमारी बहनों को ऐसे लोगों से सतर्क रहना है.