Loading election data...

UP Election: CM योगी के गढ़ में पुलिस-प्रशासन का कब्जा, बूथों के लिए जारी है पोलिंग पार्टियों की रवानगी

गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर से आज सुबह से ही पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो गई हैं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2022 2:09 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर चुनाव होना है. इस चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में मतदान होगा. गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर से आज सुबह से ही पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो गई हैं.

देर शाम तक पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगी पार्टियां

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. विधानसभा वार अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं. प्रशासन की ओर से अधिग्रहित किए गए वाहन गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में खड़े कराए गए हैं. पोलिंग पार्टियों का फाइनल रेंडमाइजेशन कराया जा चुका है, किस पोलिंग पार्टी को किस बूथ पर जाना है यह निर्धारित हो चुका है, सुबह 7 बजे से ही पोलिंग पार्टियां गोरखपुर विश्वविद्यालय से रवाना हो रही है अधिकारियों का लक्ष्य है कि 2 बजे तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने लक्ष्य के लिए रवाना हो जाएं और देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर पहुंच जाएं.

ईवीएम-वीवीपैट के साथ पोलिंग बूथों के लिए कर्मचारी रवाना

चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मचारी अपनी-अपनी पोलिंग पार्टी से मुलाकात कर ईवीएम और वीवीपैट समेत अन्य मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने बूथों को प्रस्थान करने लगे हैं. इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है. चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के भोजन की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है. प्रशासन द्वारा सुबह के नाश्ते की व्यवस्था विश्वविद्यालय परिसर में की गई है और दोपहर का भोजन उन्हें पैक कर दिया जाएगा. चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए शाम का भोजन मतदान के दिन सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन पोलिंग बूथों पर मिलेगा.

Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर शहर सीट से रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे सीएम योगी- राजीव प्रताप रूडी
बस पर एक अलग रंग का पोस्टर चस्पा किया गया

पोलिंग पार्टियों कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भी भी प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. गोरखपुर विश्वविद्यालय में अलग-अलग जगह पर बसों को खड़ा किया गया है. पोलिंग पार्टियां आसानी से वर्षों तक पहुंच जाएं. इसके लिए विधानसभा वार कलर कोड निर्धारित किया गया है. हर बस पर एक अलग रंग का पोस्टर चस्पा किया गया है, जिसे देखकर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी बस तक आसानी से पहुंच सकें.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version