Loading election data...

‘मोदी से क्यों नहीं पूछते कब करेंगे शादी’- कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर आगबबुला हुईं प्रियंका गांधी

UP Assembly Elections 2022: कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम के छोटे कपड़े पर विवाद शुरु हो गया, जिसपर प्रियंका गांधी आगबबूला हो गईं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 7:24 AM

UP Assembly Elections 2022: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) इस समय यूपी की जनता से वर्चुअली संवाद कर रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने लोगों से बातचीत की. इस संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी से भी पूछ लो शादी कब करेंगे. बता दें कि मेरठ में हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री अर्चना गौतम को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर हिंदू महासभा ने खुलकर उनका का विरोध कर रही है. इस विरोध से नाराज होकर प्रियंका गांधी ने ये हिन्दू महासभा से ये सलाव किया.

महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में हस्तिनापुर प्रत्याशी अर्चना गौतम (Archana Gautam) पर उठाए जा रहे सवालों का करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह एक महिला है इसलिए उन्हें कमजोर करने की तैयारी चल रही है. अगर कोई पुरुष होता तो इस तरह के प्रश्न नहीं करता. बता दें कि अर्चना गौतम यूं तो ग्लैमर इंडस्ट्री से आती हैं…हिन्दी से लेकर दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं…अब अर्चना सियासत में कूदी हैं तो उनके ग्लैमर और छोटे कपड़े पर विवाद शुरु हो गया, जिसपर प्रियंका गांधी आगबबूला हो गईं. इसी का पलटवार करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी से भी पूछ लो शादी कब करेंगे.

रोजगार और शिक्षा पर डटे रहें युवा : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वॉड्रा ने यूपी में बेरोजगारी और शिक्षा के बजट में कथित कटौती के मुद्दों को लेकर योगी पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव में रोजगार एवं शिक्षा ही असली एजेंडे हैं जिन पर युवाओं को डटे रहना चाहिए. कांग्रेस की यूपी ने दावा किया कि योगी सरकार ने पांच वर्षों में प्रदेश के शिक्षा बजट में भारी कटौती की. बजट ज्यादा मिलता तो युवाओं को नये विश्वविद्यालय, इंटरनेट, छात्रवृत्तियां, पुस्तकालय और छात्रावास मिलते.

Next Article

Exit mobile version