Loading election data...

UP Election: प्रियंका गांधी बोलीं-PM मोदी के दोस्त एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन, गरीब जनता से नहीं मतलब

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार वर्चुअल रैली की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2022 7:10 PM

Bareilly News: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी (कांग्रेस) की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार वर्चुअल रैली की. इस वर्चुअल रैली में 52 विधानसभा सीट के कार्यकर्ता और मतदाताओं को जोड़ा गया, लेकिन बरेली की नौ में से सिर्फ छह विधानसभाओं को ही शामिल किया गया.

बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी पर प्रियंका गांधी का हमला

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गरीब और मध्यम वर्ग को कुछ भी नहीं मिला. सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन दुखी है. नोटबंदी और जीएसटी ने लोगों को बर्बाद कर दिया. यूपी में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है. किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिलता. मगर, भाजपा के नेताओं से जनता सवाल भी नहीं करती.

आशीष मिश्र की जमानत पर प्रियंका का तंज

यूपी के लोगों से भाजपा, सपा और बसपा जज्बातों के आधार पर वोट लेती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार 20 लाख युवाओं को रोजगार देगी. यूपी के नौजवानों को बार-बार परीक्षाएं देनी पड़ती हैं. क्योंकि, सरकार उनको निरस्त कर देती है. उन्होंने रोजगार और जॉब कैलेंडर कमेटी बनाने की बात कही. परीक्षा के छह महीने बाद ज्वाइनिंग कराने का भरोसा दिलाया. कांग्रेस नेता ने भाजपा के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को जमानत मिलने पर भी भाजपा पर तंज कसा.

Also Read: UP Chunav 2022: बरेली में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- इस बार झुमका बाजार में नहीं, कमल के फूल पर गिरेगा
पीएम मोदी को गरीब जनता से कोई मतलब नहीं- प्रियंका गांधी

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस विरोध ना करती, तो इन पर मुकदमा भी ना लिखा जाता. उन्होंने कहा कि जो आपके लिए काम करें आप उसे वोट दें. धर्म जाति के आधार पर वोट मांग रहे लोगों को महंगाई- बेरोजगारी के बारे में भी बताएं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि उनके दो दोस्त एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए हैं. उन्हें देश की गरीब जनता और बेरोजगारों से कोई लेना-देना नहीं. अपने दोस्तों का खजाना भरने में लगे हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version