UP Chunav 2022: ‘बिहार में का बा’ के बाद अब ‘यूपी में सब बा’…रवि किशन का रैप सॉन्ग हुआ रिलीज

UP Chunav 2022: भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और भाजपा सांसद रवि किशन का रैप सॉन्ग 'यूपी में सब बा' रिलीज हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 12:36 PM
an image

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुकी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब एक महीने का समय बचा है, वहीं सभी राजनीतिक दल जी जान से चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं. सभी पार्टियां प्रचार के लिए एक से एक तरीका ढूंढ रही हैं. भाजपा के नेता भी अनोखे अंदाज में अपनी बात जनता तक पहुंचाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी भी बॉलीवुड के अभिनेता और भाजपा नेता रवि किशन ने पार्टी के लिए एक रैप सॉन्ग रिलीज किया है.

रवि किशन ने यूपी में सब बा…को मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रिलीज किया. रवि किशन की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में इस गीत का वीडियो रिलीज किया गया. सोशल मीडिया पर इसका टीजर और पोस्टर पहले से ही छाया हुआ है। इस गीत में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है. रविकिशन ने अपने गीत में गाया है कि जे कब्बो ना रहल अब बा, यूपी में सब बा. इस गीत में फर्टिलाइजर, गोरखपुर एम्स, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसी उपलब्धियों को दिखाया गया है.

आपको बता दें कि रवि किशन सांसद और अभिनेता के साथ भाजपा के स्टार प्रचारक भी रहे हैं. बिहार चुनाव में भी ऐसा ही एक गाना है- बिहार में का बा का खुब इस्तेमाल हुआ था. इसे नेहा सिंह राठौर ने गाया था. नेहा ने अपने गाने ‘बिहार में का बा’ से एक सनसनी पैदा कर दी थी. इस गाने के जरिये नेहा ने राज्य में एनडीए सरकार के कामकाज पर निशाना साधा था. नेहा ने बीते महीने युवाओं की बेरोजागरी पर एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया था. वह गीत भी खूब वायरल हुआ था. नेहा ने बिहार चुनाव के समय युवाओं की बेरोजागरी पर एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया था. वह गीत भी खूब वायरल हुआ था.

Exit mobile version