Loading election data...

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक अखिलेश के साथ! इस हाई प्रोफाइल सीट से सपा दे सकती है टिकट

UP Assembly Elections 2022: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक समाजवादी पार्टी लखनऊ कैंट से अपना उम्मीदवार बना सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 11:07 AM

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की नौंवी लिस्ट जारी की है. इसमें 17 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. लखनऊ की सभी 9 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. भाजपा की नौवीं लिस्ट जारी होते ही कइयों के टिकट पाने का सपना टूटा गया. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव और भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी दोनों को ही टिकट नहीं दिया गया है. वहीं अब खबर आ रही है कि बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.

न्यूज एजेन्सी ANI के रिपोर्ट के मुताबिक रीती बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक समाजवादी पार्टी लखनऊ कैंट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के सभी सीटो पर पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पर पार्टी फिर से लखनऊ के सभी सीटों पर अपनी नयी लिस्ट जारी कर सकती है. रीता बहुगुआ जोशी भी अपने बेटे के लिए भाजपा से इसी सीट के लिए टिकट मांग रही थी. समाजवादी पार्टी भी लखनऊ कैंट से एक जिताऊ प्रत्याशी खोज रही है ऐसे में अगर मयंक जोशी सपा में शामिल होकर अगर यहां से चुनाव लड़ेंगे तो यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल सकती है.

Also Read: UP Chunav: BJP की लिस्ट जारी, सरोजनी नगर से पति-पत्नी के झगड़े में बाजी मारी तीसरे ने

उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल लखनऊ कैंट सीट से राज्य मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट से अपर्णा यादव और मयंक जोशी दोनों टिकट पाने की उम्मीद कर रहे थे. बता दें कि लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में से आठ पर भाजपा ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी. बता दें कि भाजपा की नौवीं लिस्ट में मंत्री स्वाति सिंह का इस बार टिकट काटा गया है. उनकी जगह ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को सरोजिनी नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं स्वाति सिंह के पति को भी टिकट नहीं दिया गया है. दोनों ही पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version