17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: छठे चरण के चुनाव में सपा ने BJP पर लगाए फर्जी वोटिंग के आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने छठे चरण के चुनाव के दौरान बीजेपी पर अलग-अलग बूथों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए छठे चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर 3 मार्च यानी आज मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि राज्य विधानसभा के छः चरणों के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी गठबंधन को दो तिहाई बहुमत का आंकड़ा पार करने से भाजपा रोक नहीं पाई है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए हैं.

भाजपा के खिलाफ जनता में लहर- सपा

उन्होंने कहा कि, ‘भाजपा के खिलाफ जनता में प्रबल विरोध की लहर है. किसानों, श्रमिकों, नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों सभी ने समाजवादी पार्टी और गठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन दिया है. प्रदेश में अब समाजवादी गठबंधन की भारी बहुमत की सरकार बनना तय है. भाजपाई समझ गए है कि अब उनके अच्छे दिन जानेे वाले है और जनता के अच्छे दिन आने वाले है.’

समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर लगाए आरोप

इस बीच समाजवादी पार्टी ने मतदान प्रक्रिया के दौरान बीजेपी पर मतदान बाधित करने के एक के बाद एक कई आरोप लगाए. राजेन्द्र चौधरी ने आरोप लगाया कि अपनी हार को नजदीक देखकर भाजपा नेतृत्व अब दबंगों और स्वामिभक्त प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से मतदान में धांधली करने में लग गया है. इसके लिए कई हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग को ये शिकायतें लिखित पत्र द्वारा दे दी गई हैं कि कई जनपदों के बूथों पर ईवीएम में खराबी की बड़ें पैमाने पर शिकायतें मिली है.

Also Read: UP Election 2022: पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल के लिए अपील, जानें छठे चरण को लेकर जयंत चौधरी ने क्या कहा
साइकिल निशान बटन पर फेवीकोल डालने का मामला

सपा ने आरोप लगाया कि सिद्धार्थनगर के बांसी में बूथ संख्या 96 पर ईवीएम में वीप की आवाज नहीं सुनी गई. इसके अलावा बस्ती के कप्तानगंज की बूथ संख्या 416 पर ईवीएम में साइकिल निशान बटन पर फेवीकोल डाल दिया गया. रामकोला के बूथ नं0 344 पर भाजपा के अलावा किसी पार्टी का बटन काम नहीं कर रहा है. कुशीनगर के तमकुहीराज के बूथ संख्या 21 पर ईवीएम में न तो साइकिल बटन दबा और न लाईट जली. सपा ने इन आरोप के साथ चुनाव आयोग से शिकायत की है

मतदान अधिकारी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप

सपा ने आरोप लगाया कि जनपद कुशीनगर के तमकुहीराज के बूथ संख्या 36 पर मतदान अधिकारी फर्जी मतदान करा रहे हैं, जबकि 96, 97 पर भाजपा के बूथ एजेंट बूथ पर भाजपा का प्रचार करते दिखे. इसके साथ ही आरोप लगाया गया कि सिद्धार्थनगर के इटवा में बूथ संख्या 38 पर पुलिसकर्मी जांच के नाम पर मतदाताओं को परेशान कर रहे हैं. यहीं इटवा के बूथ संख्या 171, 375 पर भाजपाई फर्जी मतदान करा रहे हैं. इसके अलावा बूथ संख्या 375 पर भाजपा मंत्री सतीश द्विवेदी स्वयं बैठकर फर्जी बोटिंग कराने का आरोप लगा. इसके अलावा शोहरतगढ़, महाराजगंज और बलरामपुर के अलग-अलग बूथों को लेक सपा ने शिकायत दर्ज कराई.

देवरिया में बीजेपी के मंत्री पर लगा फर्जी मतदान का आरोप

सपा ने आरोप लगाया कि, देवरिया जनपद के पत्थरदेवा में बूथ संख्या 210, 211 पर खुद भाजपा के मंत्री सूर्य प्रताप शाही के समर्थक दबंगई से फर्जी मतदान कराते दिखे हैं. सिद्धार्थनगर के इटवा के बूथ संख्या 14, 15 पर दिव्यांग व नेत्रहीनों के वोट भाजपा का बूथ एजेंट डलवा रहे हैं. ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर भाजपा के विरोधी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले, जिससे ऐसे तमाम लोग मतदान से वंचित रह गये. फिर भी समाजवादी सरकार बनने से भाजपा रोक नहीं सकेगी.

चिल्लूपार विधानसभा में फर्जी मतदान का आरोप

गोरखपुर जनपद की विधान सभा चिल्लूपार के बूथ संख्या 221 पर भाजपा के पक्ष में मतदान कर्मी पर ही वोट डलवाने का आरोप लगा. गोरखपुर शहर के बूथ संख्या 408, 419, 420 एवं 421 पर समाजवादी पार्टी के एजेन्ट को मतदान केन्द्र पर नहीं जाने का आरोप लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें