UP Election 2022: सपा ने सीएम योगी की भाषा सुधरवाने के लिए लिखा पत्र, ECI से कुछ यूं दर्ज कराई आपत्ति…

समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनाव आयोग से शिकायत की है. सपा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि सीएम योगी धमकी दे रहे हैं कि आगरा में 10 मार्च के बाद बुल्डोजर चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 1:01 PM

Lucknow News: समाजवादी पार्टी ने भारतीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह “आदर्श आचार संहिता के अनुसार भाषा” का उपयोग करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को निर्देश जारी करे. वरिष्ठ सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने यह पत्र लिखा है.

समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनाव आयोग से शिकायत की है. सपा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि सीएम योगी धमकी दे रहे हैं कि आगरा में 10 मार्च के बाद बुल्डोजर चलेगा. इसके अलावा वह लगातार सपा नेतृत्व को गुंडा, मवाली और माफिया बोल रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने अपनी चिट्ठी में योगी के गर्मी उतारने वाले बयान का भी जिक्र किया है.

सपा के पत्र में लिखा गया है, ‘आपके संज्ञान में हम यह तथ्य लाना चाहते है कि राज्य विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव प्रचार में सत्तापक्ष भाजपा के मुख्यमंत्री जी विपक्ष के प्रति जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह मर्यादित, संयत और भद्र भाषा की श्रेणी में नहीं आता है. लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का कोई औचित्य नहीं है. मुख्यमंत्री ने अभी आगरा में 10 मार्च के बाद बुल्डोजर चलेगा’ की धमकी दी.’

पत्र में आगे लिखा है, ‘इसके अतिरिक्त वे लगातार समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को गुंडा, मवाली, माफिया बता रहे हैं. मुख्यमंत्री जी ने 01 फरवरी 2022 को मेरठ में सिवालखास और किठौर की सभाओं में कहा ‘लाल टोपी मतलब दंगाई, हिस्ट्रीशीटर. मुख्यमंत्री जी ने कैराना, मुजफ्फरनगर में कहा जो गर्मी दिखाई दे रही है, ये सब शांत हो जायेगी “गर्मी कैसे शान्त होगी मैं जानता हूं’ जैसी अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग किया गया है. ये लगातार धमकाने वाली भाषा बोल रहे हैं. आप इस बात से सहमत होगे कि चुनाव प्रचार की गहमागहमी में भी अपने विपक्षी के प्रति अशालीन भाषा को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है.’

पत्र में आगे लिखा है, ‘खासकर मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से तो मर्यादाविहीन भाषा-व्यवहार की कतई उम्मीद नहीं की जाती है. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और सत्तापक्ष द्वारा आदर्श आचार संहिता का लगातार उल्लंघन चुनाव की निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता दोनों पर गहरा आघात करता है. समाजवादी पार्टी मांग करती है उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए. सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्यमंत्री जी को पद की गरिमा के अनुरूप संयमित मर्यादित और आदर्श आचार संहिता के अनुकूल भाषा के इस्तेमाल के सम्बन्ध में प्रभावी निर्देश तत्काल जारी किया जाए.’

Next Article

Exit mobile version