UP Chunav 2022: 2017 का वोट इतिहास, जहां ज्यादा वोट पड़े वहां क्या था जातीय समीकरण, पढ़ें रिपोर्ट
UP Chunav 2022: आइए एक नजर डालते हैं, तीसरे चरण की उस विधानसभा सीट के जातीय समीकरण पर जहां 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट पड़े थे.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी यानी रविवार को मतदान हो रहा है. राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में मतदान होगा. आइए एक नजर डालते हैं, तीसरे चरण की उस विधानसभा सीट के जातीय समीकरण पर जहां 2017 में सबसे ज्यादा वोट पड़े थे.
2017 में महरौनी विधानसभा सीट पर पड़े सबसे ज्यादा वोट
महरौनी (सुरक्षित) विधानसभा उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में महरौनी में कुल 51.76 मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी से मनोहर लाल ने बसपा के फरहाल लाल को 99564 वोटों के अंतर से हराया था. इस सीट पर लंबे समय से बसपा और सपा का दबदबा रहा है. महरौनी विधानसभा सीट के लिए मतदान 20 फरवरी 2022 के दिन होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.
महरौनी विधानसभा सीट का सियासी इतिहास
-
1996- पूरण सिंह बुंदेला- कांग्रेस
-
2002- पूरण सिंह बुंदेला- कांग्रेस
-
2007-पंडित राम कुमार तिवारी- बसपा
-
2012- चुनाव में फेरनलाल अहिरवार-बसपा
-
2017- मनोहर लाल- भाजपा
महरौनी विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 363660
-
पुरुष मतदाता- 191579
-
महिला मतदाता- 172081
-
अन्य
जातिगत समीकरण (अनुमानित)
इस सीट पर राजपूत मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं.
महरौनी विधानसभा के मुद्दे
-
रोजगार की कमी के चलते मेट्रो सिटी की ओर बढ़ता पलायन बड़ी समस्या है
-
गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं.
-
जर्जर सड़कों के निर्माण न होने की समस्या
तीसरे चरण के लिए 16 जिलों में मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी यानी रविवार को मतदान होना है. इसके बाद चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होना है. पांचवें चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होना है. छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.