UP Election 2022: चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल, महिला ने लगाए गंभीर आरोप
बरेली में शनिवार रात भाजपा की एक महिला नेता का अपनी ही पार्टी के ब्राह्मण विधायक से विवाद का वीडियो वायरल हो गया. यह वीडियो बरेली की आंवला विधानसभा का है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार रात भाजपा की एक महिला नेता का अपनी ही पार्टी के ब्राह्मण विधायक से विवाद का वीडियो वायरल हो गया. यह वीडियो बरेली की आंवला विधानसभा का है. वीडियो में भाजपा के बिथरी चैनपुर विधानसभा के विधायक राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल आंवला के भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह के समर्थन में वोट मांग रहे थे.
इसको लेकर ब्राह्मण महिला नेता ने उनको घेर लिया. महिला नेता ने अपने ही पार्टी के ब्राह्मण विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप बिथरी में भाजपा के टिकट पर लड़ रहे ब्राह्मण का विरोध कर रहे हैं, जबकि आंवला में सपा के टिकट पर लड़ने वाले ब्राह्मण भाई पंडित आरके शर्मा का विरोध कर रहे हैं. आप कैसे ब्राह्मण हो? अपने ही समाज का विरोध कर रहे हो. इसके साथ ही भाजपा से राजेश कुमार पप्पू भरतौल से उनके टिकट कटने को लेकर भी सवाल किया.
उन्होंने इसे पार्टी का फैसला बताया. महिला ने कहा कि ब्राह्मण भाई सपा में आ गया, तो क्यों विरोध कर रहे हो? विधायक ने कहा कि हम सब का विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके पास खड़े एक और भाजपा नेता को महिलाओं ने घेर लिया. उन्होंने भाई के काम के नाम पर तीन हजार लेने की बात कही.
भाजपा नेता ने महिला की बात का जवाब दिया. इस पर महिला ने भाजपा नेता से बदतमीजी की. उन्होंने कहा कि तुम्हारी तहसील में भी बेइज्जती की. भाजपा सरकार में खुली दलाली होने का भी आरोप लगाया. यह वीडियो शनिवार रात में वायरल होने लगा है. इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं. इस मामले में भाजपा विधायक से संपर्क करने की कोशिश की गई. मगर, उनका फोन नहीं उठा. बरेली में दो दिन बाद ही मतदान होना है. मगर, उससे पहले इस तरीके के वीडियो वायरल होने से भाजपा को नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद