UP Election 2022: सीएम योगी के नामांकन से पहले गोरखपुर में अलर्ट जारी, CCTV और ड्रोन से की जा रही निगरानी

UP Election 2022: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन दाखिल करने से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर में सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 9:45 AM
an image

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से नामांकन दाखिल करेंगे. गोरखपुर में मुख्यमंत्री के नामांकन दाखिल करने से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर में सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है.

सीएम योगी के नामांकन से पहले सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी

गोरखपुर के एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकान से पहले बेरीकैंडिंग की है. साथ ही सीसीटीवी के अलावा ड्रोन से भी निगरानी की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि फीडबैक के हिसाब से ड्यूटी की जाएगी.

सीएम योगी के नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और यूपी के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता यहां मौजूद रहेंगे. ऐसे में सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग कि घटना के बाद से प्रशासन अलर्ट

मालूम हो कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग की घटना सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में प्रशासन किसी भी तरह की गलती के मूड में नहीं है. ओवैसी की गाड़ी पर उस समय फायरिंग की गई, जब वह चुनाव प्रचार करने के लिए मेरठ आए थे और यहां से दिल्ली लौट रहे थे. फिलहाल, मामले में पुलिस ने एक दो आरोपियों की पहचान की है, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Exit mobile version