12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: सपा-रालोद का संयुक्त हमला, जयंत चौधरी बोले- गठबंधन को तोड़ने के लिए रची जा रही साजिशें

आज सपा और रालोद की संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस में जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी गठबंधन को तोड़ने की साजिश कर रही है. वहीं अखिलेश यादव ने बजट को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार का घेराव किया.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही प्रदेश में जनसभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस का सिलसिला तेज हो गया है. इस क्रम में आज सपा और रालोद की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी गठबंधन को तोड़ने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि वे जितना हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, हम उतना ही मजबूत होंगे.

अखिलेश यादव ने बजट को लेकर सरकार किया घेराव

सपा-रालोद की संयुक्त पीसी में अखिलेश यादव ने कहा कि, किसान दुखी हैं कि इस बजट में भी उनके साथ धोखा हुआ. गरीब को महसूस ही नहीं हो रहा कि कोई बजट भी आया है. सरकार इसे अमृत बजट कह रही है, अगर ये अमृत बजट है तो इससे पहले सब जहर वाले बजट थे क्या? और सुना है कि डायमंड सस्ता हो जाएगा तो देखिए गरीबों का कितना ख्याल रखा है.

बुलंदशहर में दुष्कर्म और हत्या की घटना को बताया ह्रदयविदारक

समाजवादी पार्टी और आरएलडी की संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान बुलंदशहर में हाथरस जैसी दूसरी घटना को ह्रदयविदारक बताया गया. साथ ही दोनों नेताओं ने ऐसी घटनाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की सरकार से अपील की. दोनों नेताओँ ने कहा कि, हर बूथ पर यूथ बीजेपी को हराएगा. अखिलेश यादव ने बीजेपी के मोदी सरकार का घेराव करते हुए कहा कि केंद्र का बजट लोगों की समझ से परे है. उन्होंने कहा कि, अगर ये बजट अमृत है तो पिछले क्या जहर थे. सरकार की गलत नीतियों से लोग परेशान

अखिलेश यादव ने जनता से किए ये वादे

अखिलेश यादव ने संयुक्त पीसी के दौरान कहा कि, किसानों की आमदनी आधी हो गई है. ये चुनाव किसानों के मान सम्मान का चुनाव है. इस बार सपा-आरएलडी की ऐतिहासिक जीत होगी. उन्होंने कहा कि, सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली बिल माफ होगी. पुरानी पेंशन की बहाली होगी. साथ ही किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त करेंगे. छात्रों को लैपटॉप देने का काम करेंगे.

Also Read: UP Election 2022: लालू यादव के दामाद पर बुलंदशहर में FIR, बिना इजाजत रोड शो निकालने पर हुई कार्रवाई
10 मार्च को होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें