UP Election 2022: राजनाथ सिंह बोले- डूबती सपा को उबारने के लिए हाथ में लाल पोटली लिए घूम रहे अखिलेश यादव
यूपी के अमरोहा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जन सभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां समाजवादी पार्टी का जमकर घेराव किया. सपा की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब अखिलेश यादव अपने हाथ में लाल पोटली लेकर घूम रहे हैं.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस क्रम में बीजेपी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ प्रदेश में सक्रिय हो चुकी है. पार्टी के नेताओं ने प्रदेश के अलग इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है. इस बीच अमरोहा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां समाजवादी पार्टी का जमकर घेराव किया.
राजनाथ सिंह ने सपा का किया घेराव
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, सपा की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब अखिलेश यादव अपने हाथ में लाल पोटली लेकर घूम रहे हैं. जो डूबता है उसके लिए तीनके का सहारा ही काफी होता है. इस चुनाव में सपा भी पूरी तरह डूबने जा रही है. इसलिए उन्होंने लाल पोटली का सहारा ले लिया है:
वैश्विक स्तर पर मजबूत हुआ भारत- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी बांटने की राजनीति नहीं करती. हम समाज को तोड़कर राजनीति नहीं करते. उन्होंने राहुल गांधी का घेराव करते हुए कहा कि, राहुल गांधी जनता को गुमराह कर रहे हैं. राहुल गांधी विदेश नीति पर सवाल कर रहे हैं. कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. कांग्रेस की गलतियों को हम सुधार रहे हैं. बीजेपी देशहित में काम कर रही है. राष्ट्र के निर्माण में बीजेपी जुटी है. आज वैश्विक स्तर पर भारत मजबूत हुआ.
Also Read: UP Election 2022: लालू यादव के दामाद पर बुलंदशहर में FIR, बिना इजाजत रोड शो निकालने पर हुई कार्रवाई
कांग्रेस पर देश को गुमराह करने का आरोप
राजनाथ सिंह ने कहा कि शक्सगाम घाटी को जब पाकिस्तान ने दोस्ताना अंदाज में चीन के हवाले किया था. उस समय पंडित जवाहर लाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री थे. उस समय पाकिस्तान की दोस्ती थी. उन्होंने कहा, कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है. कल उनके नेता ने संसद में कहा कि हमने चीन और पाकिस्तान की दोस्ती कर दी है. शायद वे भूल गए जब नेहरूजी प्रधानमंत्री थे तो पाकिस्तान ने शक्सगाम घाटी चीन को सौंप दी थी. PoK में जब कराकोरम हाइवे बना तब भी कांग्रेस की ही सरकार थी.