उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बाहुबल और धनबल से किसी दल ने परहेज नहीं किया. पार्टियों ने ऐसे लोगों को खुले दिल से टिकट बांटे तो इन्हें जिताकर विधानसभा पहुंचाने में जनता ने भी संकोच नहीं किया. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 विजेता उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. इस बार 11 प्रतिशत अधिक करोड़पति 18वीं विधानसभा में पहुंचे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभ चुनाव 2022 में हम करोड़पति विजेता उम्मीदवारों कि बात करे तो 403 में से 366 (91 %) विजेता उम्मीदवार करोड़पति है. वही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में 402 में से 322 (80%) विधायक करोड़पति थे. करोड़पति उम्मीदवार दलवार की बात करे तो बीजेपी के 255 में से 233 (91%), समाजवादी पार्टी के 111 में से 100 (90 %) है. उत्तर प्रदेश विधानसभ चुनाव 2022 में विजेता उम्मीदवारों में 183 (45 % ) विधायक ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 5 करोड़ या उसके ऊपर हैं 122 (30 % ) विजेता उम्मीदवार जिनकी संपत्ति 2 से 5 करोड़ की बीच हैं. 84 ऐसे विजेता उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति 50 लाख से 2 करोड़ हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में विजेता उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति रू 8.06 करोड़ है, जो 2017 में विधायको की सम्पत्ति 5.92 करोड़ थी. वही 74 विजेता उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी 1 करोड़ से अधिक घोषित की है.
-
भाजपा – 255 में से 233 (91%)
-
समाजवादी पार्टी – 111 में से 100 (90 %)
-
अपना दल (सोने लाल ) – 12 में से 9 (75 %)
-
RLD – 8 में से 7 (88 %)
-
सुभसपा के सभी 6 और कांग्रेस के 2 और बसपा का 1 विधायक करोड़पति हैं.
-
मेरठ से जीतने वाले भाजपा के अमित अग्रवाल सबसे अमीर विधायक हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 148 करोड़ बतायी है.
-
मुरादाबाद रूरल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के मोहम्द नासिर की संपत्ति 60 करोड़ हैं.
-
जलालपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक राकेश पांडेय ने अपनी संपत्ति 59 करोड़ बतायी है.