16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP को प्रचंड जीत के बाद भी लगा झटका, मोदी-योगी की लहर भी नहीं बचा सकी इन उम्मीदवारों की जमानत

UP Chunav Results 2022 : भाजपा की ओर से वर्ष 2017 की तुलना में इस बार जमानत गंवाने वाले उम्मीदवारों की संख्या में कमी आई. पिछले चुनाव में 5 भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी. वहीं, इसी चुनाव में तीन सीटों पर भाजपा को जमानत गंवानी पड़ी.

UP Chunav Results 2022 : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आए विधानसभा के नतीजों ने साफ कर दिया है कि एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी (BJP) की ही सरकार बनेगी. समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन ने इस चुनाव में बहुत मेहनत की थी, लेकिन वो सरकार बनाने में कामयाब नहीं रही. इतना ही नहीं बीजेपी, कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 37 साल बाद यूपी में रिपीट सरकार बनाने वाली पार्टी बन गई है. भाजपा के लिए यह चुनाव खट्‌टे-मीठे अनुभवों वाला रहा. विधानसभा चुनाव 2017 में पार्टी को 39 फीसदी के करीब वोट मिले थे. इस 41.3 फीसदी वोट मिले.

इन सीटों पर भाजपा की नहीं बची जमानत

भाजपा की ओर से वर्ष 2017 की तुलना में इस बार जमानत गंवाने वाले उम्मीदवारों की संख्या में कमी आई. पिछले चुनाव में 5 भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी. वहीं, इसी चुनाव में तीन सीटों पर भाजपा को जमानत गंवानी पड़ी. प्रतापगढ़ के कुंडा, जौनपुर की मल्हनी और बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.

  • कुंडा में चुनाव राजा भैया बनाम सपा बनकर रह गया. राजा भैया ने गुलशन यादव को 30,315 वोटों से मात दी. राजा भैया ने 50.58 फीसदी वोट हासिल किया. वहीं, गुलशन यादव को 35.19 फीसदी वोट मिले. भाजपा की सिंधुजा मिश्रा को महज 8.36 फीसदी वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार के खाते में 16,347 वोट मिले.

Also Read: UP Chunav Result 2022: योगी सरकार 2.O में कौन-कौन बन सकता है मंत्री, रेस में शामिल हैं अलीगढ़ से ये नाम

  • बलिया के रसड़ा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी तीसरे स्थान पर रही. बसपा उम्मीदवार को 43.82 फीसदी वोट हासिल हुए. वहीं, सुभासपा उम्मीदवार ने 40.54 फीसदी वोट हासिल किया. भाजपा के बब्बन को केवल 24,235 वोट ही मिला। यह कुल वोट प्रतिशत का 12.08 फीसदी रहा.

  • जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर बीजेपी को करारी हार का सामना ही नहीं करना पड़ा, बल्कि जमानत तक नहीं बच सकी है. मल्हानी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण प्रताप सिंह केपी को चौथा स्थान हासिल हुआ. यहां पर सपा प्रत्याशी लकी यादव और जेडीयू उम्मीदवार धनंजय सिंह के बीच में रहा.

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 274 सीटें मिली हैं. अकेले बीजेपी को 255 सीटें हासिल की हैं. 403 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा 202 का है. जबकि सपा गठबंधन को कुल 125 सीटें मिली हैं. हालांकि राष्ट्रीय लोकदल को केवल आठ सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. वहीं सुभासपा को भी केवल छह सीट ही मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें