UP Election Results 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बरेली मंडल की 25 में से 20 विधानसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी बिल्कुल बेदम नजर आया. इन विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों को 10 फीसद भी कम वोट मिले हैं.जिसके चलते इनकी जमानत जब्त हो गई है.बसपा प्रत्याशी सिर्फ बरेली की भोजीपुरा, बदायूं की शहर, सहसबान और शेखुपुर, पीलीभीत की बीसलपुर में ही चुनाव लड़ती नजर आई.यहाँ 10 फीसद से अधिज वोट लिए हैं.
बरेली की शहर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी ब्रह्मदत्त शर्मा ने सिर्फ 6982 वोट यानी 2.91 फीसद वोट लिए हैं.कैंट में अनिल कुमार ने 1.72 फीसद यानी 3370, फरीदपुर सुरक्षित सीट पर शालिनी सिंह ने 7.11 फीसद 14478, नबाबगंज में यूसुफ खां ने 4.81 फीसद 11083, बिथरी चैनपुर में आशीष पटेल ने 9.116 फीसद 22727, बहेड़ी में आशेराम ने 5.95 फीसद 15775, मीरगंज में कुंवर भानुप्रताप सिंह ने 8.4 फीसद 19189, आंवला में 9,.08 फीसद 18773 वोट मिले हैं, सिर्फ बरेली की भोजीपुरा विधानसभा के प्रत्याशी योगेश कुमार को 10.34 फीसद 26909 वोट मिले हैं.
Also Read: यूपी में जीत कर आए आधे से अधिक विधायकों पर दर्ज है क्रिमिनल केस, नई विधानसभा में बढ़े दागी
बदायूं की दातागंज सीट पर रचित गुप्ता को 8.06 फीसद 20571, बिसौली सुरक्षित सीट पर जयपाल सिंह को 9.38 फीसद 23454 वोट मिले हैं, लेकिन शहर सीट पर बसपा प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह को दस फीसद से अधिक मत मिले हैं.यहां 10.56 फीसद 23135 वोट, बिल्सी में 15.44 फीसद 31694,सहसवान में हाजी विट्टन मुसर्रत को 27.79 फीसद 69728, शेखुपुर में मुस्लिम खां को 14.18 फीसद 34932 वोट मिले हैं.मगर, बाकी की जमानत भी नहीं बच पाई है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद