UP: कुछ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने की बीजेपी की मदद, पार्टी नेता नव प्रभात ने लगाया बड़ा आरोप
UP Assembly Election Results 2022: कांग्रेस नेता नवप्रभात ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. कई सीटों पर पार्टी के कुछ उम्मीदवारों ने भाजपा (BJP) की मदद की.
UP Assembly Election Results 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया. इसी के साथ 35 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. वहीं एक तरफ भाजपा को दोबारा जीत मिली है तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ होने के बाद नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है. हालांकि यूपी की कमान इस बार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के हाथ में थी. अब हार पर उठ रहे सवालों के बीच पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता नवप्रभात (Nav Prabhat) ने अपनी ही पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है.
Can't blame a single person for loss in Assembly election. At some places some party candidates helped BJP candidates. Groupism shouldn't prevail. Intensive review is need of the hour not just a ceremonial review meeting: Former state minister & Congress leader Nav Prabhat(16.03) pic.twitter.com/njYm4urS2Q
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 17, 2022
कांग्रेस नेता नवप्रभात ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. कई सीटों पर पार्टी के कुछ उम्मीदवारों ने भाजपा (BJP) की मदद की. अब समय आ गया है कि हार को लेकर औपचारिक बैठक न हो, बल्कि गहन समीक्षा की जाए. साथ ही पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि पार्टी में गुटबाजी भी हावी नहीं होनी चाहिए.
Also Read: UP Election Results 2022: योगी सरकार 2.0 को लेकर दिल्ली में मंथन, आदित्यनाथ सहित ये नेता रहे मौजूद
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उम्मीद मुताबिक सीटें नहीं मिली और करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पार्टी में जिम्मेदारों पर सवाल उठने लगे. हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अजय कुमार लल्लू ने पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फरेंदा और रामपुर खास सीट पर ही जीत मिली. इसके अलावा ज्यादातर सीटों पर उसके प्रत्याशी तीसरे स्थान पर भी नहीं पहुंच सके.